किसानों ने जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय का किया घेराव

अन्नदाता विरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करे किसान-धीरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अतिवृष्टि से फसल क्षति रिपोर्ट शून्य को बदलकर संपूर्ण फसल क्षति रिपोर्ट भेजने, किसानों के बर्बाद फसल के एवज में केसीसी लोन (KCC Loan) माफ करने, आगामी फसल लगाने के लिए नगद राशि, खाद, बीज देने, आदि।

खुदरा खाद की बिक्री पर रोक हटाने, घटिया पारलेजी कंपनी का फास किट देने की जांच व कार्रवाई करने, खेतों से जल निकासी करने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा 23 अगस्त को जुलूस निकालकर समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर स्थित कृषि कार्यालय का घेराव किया गया।

लगातार भारी बारिश के बाबजूद बड़ी संख्या में किसान ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक पर एकत्रित होकर अपने हाथों में झंडा, बैनर एवं नारे लिखे तख्तियां लेकर जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गो से होते नारा लगाते प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि कार्यालय पहुंचे। जहां आक्रोशित किसानों ने घंटों कार्यालय को घेरकर जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेन्द्र झा ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार किसान विरोधी है। सोची- समझी साजिश के तहत किसानी को अडानी- अंबानी को सौंपने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि खेती छोड़ दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत किसानों से वार्ता तक सरकार नहीं कर रही है। देश, राज्य से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी अधिकारी किसान की नहीं सुनते। कभी फसल क्षति रिपोर्ट शून्य भेजना, कभी कभी बेमानक जैविक लेने को मजबूर करना, तो कभी खुदरा खाद की बिक्री बंद कर देना अधिकारियों का तानाशाहीपूर्ण रवैया है।

इसके खिलाफ किसान एकताबद्ध होकर संघर्ष तेज करें। झा ने आगामी 26 अगस्त को दिल्ली में किसान महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील किसानों से की। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि समस्याओं को सुनने, हल करने के लिए चुना जाता है। ताजपुर में किसानों के साथ खड़ें नहीं होने वाले जनप्रतिनिधियों की आलोचना करते हुए आंदोलन के नेताओं को आगामी पंचायत चुनाव में जीताने की अपील उपस्थित जनसमूह से की।

सभा की अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की। इस अवसर पर राजदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, संजीव राय, ललन दास, दिनेश प्रसाद सिंह, धनिक लाल मंडल, रंजू कुमारी, विश्वजीत कुमार, इमरान सदरी, शंभू सिंह, आशिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, नौशाद तौहीदी, मो. एजाज, चाँद बाबू, मोती लाल सिंह, श्याम दास, दिनेश राय, अनील राय, शंकर सिंह, महावीर सिंह, रामबाबू सिंह, कैलाश साह, कैलाश सिंह, उपेंद्र साह, हरिदेव सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।

भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में किसानों का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान, बीडीओ मनोज कुमार से मिलकर मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई।
.

 180 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *