किसानों ने झूठा रिपोर्ट भेजने वाले कृषि समन्वयक का पूतला फूंका

अधिकारी ऑफिस में रिपोर्ट बनाने के बजाय खेतों का निरिक्षण करें-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। खेतों का निरिक्षण कर फसल क्षति रिपोर्ट बनाने के बजाय आफिस में बैठकर “शून्य” क्षति का रिपोर्ट भेजे जाने से आक्रोशित किसानों ने 16 अगस्त को जुलूस निकालकर कृषि समन्वयक का समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर सब्जी मंडी में पूतला फूंका।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले मोतीपुर सब्जी मंडी में जुटकर अपने- अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, फेस्टून लेकर नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।

जुलूस सब्जी मंडी के समक्ष नेशनल हाईवे-28 पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया।

मौके पर उपस्थित रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, संजीव राय, शंकर सिंह, बासुदेव राय, मंजीत कुमार, मनोज कुमार सिंह, श्याम बाबू सिंह, मलितर राम, मोतीलाल सिंह, मनोज कुमार सिंह, राम उदगार राय, लक्ष्मण साह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए किसान विरोधी एसएमएस, कृषि पदाधिकारी को आड़े हाथों लिया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पहले के वनिस्पत वर्तमान में कार्यरत सलाहकार पुरी तरह कामचोर है। वे किसानों के संपर्क में रहने के बजाय अपने घर में रहकर समय व्यतीत कर लेते हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि समन्वयक तो और भी गजब करते हैं। प्रखंड के खेतों में जाने, जनप्रतिनिधियों, किसानों की राय लेने के बजाय कार्यालय में बैठकर झूठा रिपोर्ट भेजकर मरे हुए किसानों को और अधिक मारने पर आमादा है।

जानकारी के अनुसार निकट भविष्य में कृषि समन्वयक को प्रमोशन मिलना है। फसल क्षति में गड़बड़ी का आरोप लगने पर प्रमोशन का रास्ता संकटमय हो जाएगा। इसलिए लफड़ा से बचने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सभी समन्वयक शून्य रिपोर्ट भेज रहे हैं।

माले नेता ने मांग किया कि लंबे समय से जल जमाव रहने के कारण दो बार पूर्णरूपेण फसल क्षति का रिपोर्ट जाना चाहिए। अंत में पूतला फूंककर विरोध जताते हुए आगामी 23 अगस्त को कोल्ड स्टोरेज चौक से जुलूस एवं कृषि कार्यालय के घेराव में भाग लेकर किसानों से आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की गयी।

 197 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *