किसानों ने वर्षा से बर्बाद फसल का मुआवजा मांगा

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। वर्षा से बर्बाद फसल का फसल क्षति मुआवजा देने, ग्रामीण एवं बाजार क्षेत्रों से जल जमाव दूर करने, किसानों का केसीसी लोन (KCC Loan) माफ करने, कृषि समन्वयक एवं सलाहकारों का क्षेत्र भ्रमण करने, नये फसल लगाने को किसानों को नि: शुल्क बीज, खाद, कृषि संयत्र आदि देने, किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लेने,

पशुपालकों को पशु शेड देने, पशु शेड में जारी अनियमितता पर रोक लगाने समेत अन्य किसान हित की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा से जुडें किसानों में समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड -10 से जुलूस निकाला। जुलूस संपूर्ण वार्ड का नारे लगाकर भ्रमण किया।

मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में महासभा के ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के कारण लॉकडाउन व बाढ़ के कारण अनाज उत्पादक, पशुपालक, सब्जी उत्पादक, फल उत्पादक किसानों की स्थिति दयनीय है।

किसान अब किसानी छोड़ने को मजबूर हैं। उनकी योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मजदूर नेता राजदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के अनाज एवं सब्जी की लहलहाती फसल वर्षा में बर्बाद हो गया है। खेत में अभी भी पानी लगा है। इससे अगली फसल लगाना भी असंभव है।

मौके पर रविन्द्र प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, कैलाश सिंह, हित नारायण सिंह, मंजीत कुमार, रामबाबू सिंह, अनिल राय, विन्दा प्रसाद सिंह, मक्सूदन सिंह, प्रमेश्वर प्रसाद सिंह, मोतीलाल सिंह समेत अन्य किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

उक्त आशय की जानकारी 2 अगस्त को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि उक्त मांग को यथासमय पूरा नहीं किया जाता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *