ढोरी के 14 व बीएंडके के 31 सेवानिवृत कामगारों को दी गई विदाई

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के बीएंडके व ढोरी प्रक्षेत्र में 31 जनवरी को विदाई सह सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। विदाई समारोह में सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई।

जानकारी के अनुसार बीएंडके क्षेत्र के करगली ऑफिसर्स क्लब में समारोह अयोजित कर क्षेत्र के विभिन्न परियोजना से सेवानिवृत 31 कर्मचारियों को क्षेत्र के जीएम एम कोटेश्वर राव ने उपहार आदि देकर सम्मानित किया।

सेवानिवृत होनेवालो में मुख्तार आलम, दुलार दास, प्रदीप दत्ता, सलीम अंसारी, मुरारी राम, राजू राम, तापस सरकार, लखेश्वर राम, गोपाल चक्रवर्ती, रमेश केसरी, सुजीत घोष, बबन शर्मा, रघु हजाम, प्रणय मजूमदार, लखन लाल, अशोक सिंह, रामेश्वर महतो, आदि।

स्वपन बरुआ, संजय सिंह, एनसी मंडल, जयंती घोष, श्यामलाल हरि, मुन्नी महतो, अजीत साव, सुरेंद्र सिंह, रोहनलाल नायक, धनेश्वर महतो, सृष्टिधर साह, मनोज कुमार राय, दीपक कुजूर, अशोक पासवान आदि शामिल है। जीएम एमके राव एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो व श्रीफल देकर समानित किया।

इस अवसर पर जीएम राव ने कहा कि विदाई एक प्रक्रिया है, जिससे हर किसी को गुजरना है। सेवानिवृत कर्मचार भी सीसीएल परिवार के अभिन्न अंग है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने-अपने विचार रखें तथा कार्य के दौरान अपने अनुभवों से सभी को अवगत कराया।

मौके पर एसओपी राजीव कुमार, एसओ एक्सवेशन प्रवीण कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी, एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, डॉ एसके भारतीय, हेमलाल महतो, विश्वास वत्स, यूनियन नेता सुजीत चक्रवर्ती, गजेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद महतो, किशोर कुमार, विजय भोई, शक्ति मंडल, सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित दर्जनों गणमान्य मौजुद थे।

वहीं सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का अयोजन कर विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत 14 कर्मचारियाें को भावभीनी विदाई दी गयी। सेवानिवृत कर्मचारियों को महाप्रबंधक एमके अग्रवाल एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो व श्रीफल देकर समानित किया।

सेवानिवृत होने वालो में वरीय प्रबंधक खनन वीरेंद्र सिंह के अलावा कर्मचारी दीपक कुमार मंडल, बुरुंदा प्रधान, विनय कुमार जयसवाल, अनिल कुमार मांझी, महेंद्र तिवारी, राजाराम नोनिया, कमल मोदी, दिलहरण बीपी, दशमत बाई, चिंता साव, सुकरी भूईनी, टीपू दास, अब्दुल सत्तार शामिल है।

यहां जीएम ने कहा कि नौकरी करने वाले हर किसी को एक न एक दिन सेवा से मुक्त होना पड़ता है। इन सेवानिवृत्त कर्मियों से नए कामगारों को काफी कुछ सीखने को मिला है।

मौके पर सीसीएल ढोरी के एसओपी प्रतुल कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, रंजीत कुमार, अरुण कुमार शर्मा, राजीव रंजन, अमित कुमार, यूनियन प्रतिनिधियों में गोवर्धन रविदास उर्फ छोटू, विश्वनाथ रजवार, जयनाथ मेहता, कुंज बिहारी प्रसाद आदि मौजुद थे।

 164 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *