चेंबर की पहल पर जनहित में बेहतर काम-राजीव रंजन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में जिला अंधापन नियंत्रण समिति व हाजी ए आर अस्पताल कथारा की ओर से फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।यह आयोजन संघ के बेरमो चेंबर के अध्यक्ष आर उनेश के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में नेत्र चिकित्सक आरोफिल शेख व चिकित्सक राजेश कुमार ने 190 मरीजों का नेत्र जांच किया। जिसमें 81 मरीजो के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिसे ऑपरेशन के लिए कथारा भेज दिया गया। शिविर का उद्घाटन फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉक्टर शकुंतला कुमार, चेंबर के अध्यक्ष आर उनेश, संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल व दिनेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू सिंह और उपाध्यक्ष सुशांत राईका आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उपस्थित नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि बेरमो चेंबर की पहल से जनहित में बेहतर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव के कारण कई जरूरतमंद आंखों का इलाज नहीं कर पाते हैं। वैसे जरूरतमंदो के लिए यह शिविर लाभदायक साबित होगा। चेंबर के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि मोतियाबिंद के मरीजों को नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण कथारा स्थित हाजी एआर मेमोरियल अस्पताल में किया जा रहा है।
कहा कि बेरमो चेंबर के पहल से जनहित को देखते हुए हर वर्ष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। ऑपरेशन के दौरान मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कथारा आने जाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर उपरोक्त के अलावा समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह, पूर्व पार्षद विलासी देवी, भोला दिगार, सूरज मित्तल, दयानंद वर्णवाल, मोहम्मद रईस, निमाई सिंह चौहान, अविनाश वर्णवाल, संतोष श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह, राजू भूखिया, प्रेम गोयल, मेराज गुडविल आदि उपस्थित थे।
85 total views, 2 views today