नगर परिषद् द्वारा टैंपो स्टैंड शुल्क बढ़ोतरी पर विचार करे कार्यपालक-कमलेश महतो

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद् क्षेत्र के फुसरो बाजार टैंपो स्टैंड शुल्क में बढ़ोतरी पर विचार करे नप कार्यपालक। उक्त बातें जेबीकेएसएस नेता कमलेश महतो ने 29 जुलाई को कही।

जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को फुसरो नगर टैंपो चालकों की एक बैठक नगर परिषद् के समीप आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी टैंपो चालकों ने एक स्वर में टैंपो स्टैंड के बढ़े शुल्क का जमकर विरोध किया।

बैठक में उपस्थित झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) व् जेएलकेएम केंद्रीय संगठन मंत्री सह गिरीडीह लोकसभा प्रभारी कमलेश महतो ने टैंपो चालकों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि फुसरो नगर परिषद् में टैंपो स्टैंड शुल्क में बढ़ोतरी पर विचार कार्यपालक पदाधिकारी विचार करे, नहीं तो फुसरो नगर परिषद् में टैंपो चालकों का समूह आंदोलन को बाध्य होंगे।

उन्होंने कहा कि पूरे फुसरो नगर में आवागमन के ठहराव की कोई भी स्थाई जगह निर्धारित नहीं है। कहा कि यहां न ही बस स्टैंड की सुविधा है और न हीं टेंपू स्टैंड की। जबकि झारखंड के अन्य शहरों यथा बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, टाटा आदि में स्टैंड और अन्य यात्री सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद वहां स्टैंड शुल्क 10 रुपए तक है।

जबकि, यहां बिना किसी सुविधा के 25 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। यहां के स्टैंड के संवेदक अधिक से अधिक दामों में स्टैंड की संविदा लेते है और सारा पैसा वसूलने के लिए मनमाने तरीके से स्टैंड शुल्क की वसूली कर रहे है।

जेबीकेएसएस नेता महतो ने कहा कि कोई भी शुल्क तय करने से पहले नगर के कार्यपालक पदाधिकारी, संवेदक और टैंपो चालकों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता कर आपसी सहमति बनाकर शुल्क तय करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो भी संवेदक फुसरो स्टैंड में शुल्क वसूली कर रहे है उन्हे वे चेताना चाहते है कि जल्द से जल्द टैंपो चालकों से वार्ता कर शुल्क संबंधी समस्या का समाधान करें, अन्यथा नगर परिषद् के समक्ष आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से जेबीकेएसएस बोकारो जिला महामंत्री हासिम अंसारी, राजेश महतो, सूरज पांडेय, ब्रह्मदेव महतो, मुख्तार अंसारी, इमरान अंसारी, टिंकू साव, रामनिवास बरनवाल, राहुल साव, रब्बानी अंसारी, मेराज अंसारी, मीना अंसारी, सूरज कुमार, प्रीतम कुमार आदि उपस्थित थे।

 52 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *