एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 2 मार्च को बाबा मंदिर को पूर्ण रूप से थर्मोकाॅल मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 10 मार्च से मंदिर प्रांगण में थर्मोकाॅल के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। साथ ही लोगों को जागरूक और सचेत करने के उद्देश्य से दस मार्च से बाबा मंदिर प्रागण में किसी थर्मोकाॅल का उपयोग करने वालों पर 200 रुयए जुर्माने का प्रावधान लागू किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि बाबा मंदिर प्रागण में पूर्ण रूप से थर्मोकाॅल के उपयोग को बंद करने में सभी का सहयोग आपेक्षित है। उन्होंने मंदिर के समीप समान बेचने वाले दुकानदारों, बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को इस हेतु जागरूक करने के कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए थर्मोकोल की जगह पत्ते से बने प्लेट, कपड़े का बैग या अन्य वैकल्पिक सामानों का उपयोग करने हेतु प्रेरित करने की अपील की, ताकि स्थानीय रहिवासियों को इस रोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी के सुझावों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 10 अप्रैल से देवघर शहरी क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की विशेष मुहिम शुरू की जाएगी। जिसमें सभी का सहयोग अति आवश्यक है।
बैठक में उपायुक्त ने चिंता वयक्त करते हुए कहा कि जिले में विगत 5 सालों में लिंगानुपात कम होता जा रहा है। जिले में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या में कमी दर्ज किया जाना निश्चित ही चिंताजनक है। कन्या भ्रूण हत्या आमतौर पर मानवता और विशेष रूप से समूचीत स्त्री जाति के विरुद्ध सबसे जघन्य अपराध है। उपायुक्त ने कहा कि गर्भ में ही भ्रूण हत्या करना महापाप है, जिस पर रोक लगाना अति आवश्यक है। इसके लिए जरूरी है कि सभी प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में लड़किया किसी भी सूरत में लड़कों से पीछे नहीं है। समाज के लोगों के बीच यह जागरुकता होनी चाहिए कि वे लड़का और लड़की में भेद नहीं करें। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे जिले के सभी सरकारी कार्यालय, अस्पताल, क्लिनिक, थाना व महिला समूह ग्रुप में और जितने भी गैर सरकारी संस्था हैं सभी विशेष शपथ ग्रहण करेंगे कि वो खुद प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से लिंग परीक्षण या भ्रूण हत्या में सहभागिता नहीं करेंगे।अगर पता चलेगा तो इसकी सूचना प्रशासन को देंगे। साथ ही अपने बेटी को वैसे घर में नहीं देंगे जहां दहेज मांगा जाएगा और वे अपने बेटे के शादी में दहेज नहीं लेंगे। यह बहुत ही जरुरी है ताकि समाज में बालक बालिकाओं का संतुलन बना रहे। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस दिशा में जिला प्रशासन को सहयोग करें। यदि उन्हें इस प्रकार की कोई भी जानकारी मिले तो फौरन इसकी सूचना जिला प्रशासन को करें, ताकि समय पर कठोर कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन एवं विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
280 total views, 1 views today