‘हर काम देश के नाम’

वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने संभाली फ्लैग ऑफिसर की कमान

कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना के सिंह की जगह त्रिपाठी

मुश्ताक खान/मुंबई। वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, एवीएसएम, एनएम ने वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी से पश्चिमी नौसेना कमान (डब्ल्यूएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) का पदभार संभाला लिया है। इसके तहत 28 फरवरी 23 को आईएनएस शिकरा में औपचारिक परेड का आयोजन किया गया।

पदभार ग्रहण करने पर, फ्लैग ऑफिसर ने उन सभी कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने के लिए गौरव स्तंभ (समुद्री स्मारक पर विजय) पर पुष्पांजलि अर्पित की। नेवल डॉकयार्ड, मुंबई में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कमान संभालने से पहले, वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में कार्मिक प्रमुख के रूप में कार्य किया।

वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने 01 जुलाई 1985 को भारतीय नौसेना में नियुक्त हुए थे। उन्होंने नौसेना के सीमावर्ती युद्धपोतों पर सिग्नल संचार अधिकारी और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अधिकारी के रूप में सेवा की, और बाद में गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस मुंबई के कार्यकारी अधिकारी और प्रधान युद्ध अधिकारी के रूप में भी कमान संभाल चुके हैं।

उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों को भी संभाला है जिसमें मुंबई में पश्चिमी बेड़े के संचालन अधिकारी, नौसेना संचालन निदेशक, प्रधान निदेशक नेटवर्क केंद्रित संचालन और नई दिल्ली में प्रधान निदेशक नौसेना योजना शामिल हैं। जुलाई 2020 से मई 2021 तक नौसेना संचालन के महानिदेशक थे, एक ऐसी अवधि जिसमें नौसेना समुद्री संचालन की उच्च गति देखी।

उनमें कोविड महामारी की जटिल सुरक्षा चुनौतियों से निपटने का माद्दा देखा गया। एडमिरल रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के स्नातक हैं, जहां उन्हें थिमैया पदक से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 2007-08 में यूएस नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, रोड आइलैंड में नेवल हायर कमांड कोर्स और नेवल कमांड कॉलेज में भी भाग लिया, जहां उन्होंने प्रतिष्ठित रॉबर्ट ई बेटमैन इंटरनेशनल पुरस्कार जीता।

वाइस एडमिरल त्रिपाठी कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल और नौसेना मेडल के प्राप्तकर्ता हैं। वह एक उत्सुक खिलाड़ी भी हैं और टेनिस, बैडमिंटन और क्रिकेट को भी उत्सुकता से देखते हैं। फ्लैग ऑफिसर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, सैन्य इतिहास और नेतृत्व की कला और विज्ञान के एक उत्सुक छात्र हैं। उनका विवाह श्रीमती शशि त्रिपाठी से हुआ है, जो एक कलाकार और गृहिणी हैं और उनका एक बेटा है, जो पेशे से वकील है।

 94 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *