पुण्यतिथि में याद आई अपने जमाने की सदाबहार अभिनेत्री मधुबाला

मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो की ओर से वर्चुअल अर्पित की गई श्रद्धा-सुमन

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय हिंदी सिनेमा की अपने जमाने की सदाबहार अभिनेत्री मधुबाला की 23 फरवरी को 53वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मेघदूत रेडियो क्लब बेरमो (Meghadoot Radio Club Kathara) से जुड़े सदस्यों में उन्हें वर्चुअल तरीके से श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

मालूम हो कि अभिनेत्री मधुबाला का पूरा नाम बेगम मुमताज जेहान देहलवी था। उनका जन्म 14 फरवरी 1933 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था। मात्र 36 वर्ष की उम्र में ही 23 फरवरी 1969 को वे दुनियां को अलविदा कह गई।

मधुबाला ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में 1949 में अशोक कुमार के साथ फिल्म महल में अभिनय किया।1951 में तराना, 1954 में अमर, 1955 में मिस्टर एंड मिस्ट्रेस, 1958 में फिल्म काला पानी एवं चलती का नाम गाड़ी, फिर 1960 में दिलीप कुमार के साथ फिल्म मुगल-ए-आजम में यादगार भूमिका निभाई। आज भी उनके बहुत सारे प्रशंसक देश भर में मौजूद हैं।

अभिनेत्री मधुबाला की 53वीं पुण्यतिथि के मौके पर वर्चुअल याद करने वालों में बेरमो से मेघदूत लिस्नर्स क्लब के उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, अमित छाबड़ा, रामाधार विश्वकर्मा, अनिल कुमार पाल, आदि।

निरंजन दत्त, लुधियाना से अध्यक्ष मनजीत छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, बिनु छाबड़ा, खगड़िया से कपिल कुमार दुखी, रांची से मो नौशाद खान, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, महाराष्ट्र से सुनैना, गुजरात से चांदनी पटेल, बिपिन मेहता आदि के नाम शामिल है।

 329 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *