अभियान के अंतिम दिन भी टोरी ओवरब्रिज व् फुट ब्रिज निर्माण को लेकर लगा पोस्टर

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में टोरी – चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाई ओवरब्रिज और स्टेशन के पश्चिम में फुट ब्रिज निर्माण को लेकर अयुब खान का बीते 24 दिसंबर से एक सप्ताह तक चल रहा पोस्टर अभियान 29 दिसंबर को समाप्त हो गया।

जानकारी के अनुसार अभियान के अंतिम दिन भी माकपा नेता अयुब खान द्वारा पोस्टर लगाओ अभियान के तहत रेलवे क्रॉसिंग के इलाके में एनएच विभाग के लापता होने का पोस्टर लगाया गया।

लातेहार जिला माकपा के वरिष्ठ नेता, चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे एवं कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि उन्होंने इस अभियान के दौरान मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आदि।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल, पूर्व मध्य रेलवे जीएम हाजीपुर, डीआरएम धनबाद, डीसी लातेहार, चतरा सांसद सुनील सिंह से फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने का आग्रह किया है।

साथ ही उनके द्वारा इस मुद्दे को सोशल मीडिया फेसबुक, पब्लिक एप, इंस्टाग्राम, वाट्सएप ग्रुप, यू-ट्यूब और कू पर लगातार एक सप्ताह तक इस मुद्दे को उठाया गया। खान ने कहा कि सोशल मीडिया आज के समय में बड़ा प्लेट फार्म है। इससे चुनाव भी लड़कर जीता जा रहा है। इसलिए इस मुद्दे पर सोशल मीडिया का सहारा लिया गया है।

कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्टर अभियान का उद्देश्य था कि दिनांक 03 अप्रैल 2021 को टोरी चंदवा का फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास कर भूल जाने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, मुख्यमंत्री, चतरा सांसद तथा लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम का इस ओर ध्यान खींचना।

उन्होंने कहा कि शिलान्यास हुए ढ़ाई वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन अबतक इसका निर्माण शुरू नहीं किया जा सका है। रैयतों को उसके अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा देने और फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण की बारी आई तो नेशनल हाईवे (एनएच) विभाग लापता हो गया है।

माकपा नेता खान ने कहा कि झारखंड का यह एकलौता नेशनल हाईवे 99 न्यु 22 पर टोरी रेलवे क्रॉसिंग है, जहां घंटों जाम में आमजन फंसे रहते हैं। कहा कि टोरी स्टेशन के पश्चिम में फुट ओवरब्रिज निर्माण भी अबतक शुरू नहीं हो पाई है, इसमें भी रेलवे प्रशासन उदासीन है। पोस्टर अभियान को समर्थन करने वाले प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया है।

 84 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *