बर्बादी के बाद भी आप ने किया राशन कीट का वितरण

मुश्ताक खान/मुंबई। आंकड़ों के मुताबिक 487 दिनों 32 हजार राशन कीट और करीब 8 लाख खाने की पॉकेट वितरण करने का रिकॉर्ड आम आदमी पार्टी के मुंबई संयुक्त सचिव साजीद खान ने बनाया है।

इसके अलावा मौजूद समय में हर 15 दिनों में 2600 राशन कीट शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र की हद में वितरण करने का लक्ष्य रखा है। यह आंकड़ा मुंबई के अन्य समाज सेवकों के मुकाले बहुत ज्यादा है। बता दें कि 2600 राशन कीट का अनुमानीत कीमत करीब छब्बीस लाख रूपये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 17 जुलाई को सादीज खान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 2600 राशन कीट तैयार किया था, जो भयंकर बारिश में बर्बाद हो गया। शनिवार को तैयार किया गया राशन कीट 18 जुलाई रविवार को वितरण होने वाला था।

लेकिन शनिवार को बारिश में भीगने से सारा राशन कीट बर्बाद हो गया। इसके बाद उन्होंने अपना धर्य नहीं खोया बल्कि अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए फिर से कीट तैयार किया ,जिसे रविवार देर रात तक वितरीत किया गया। राशन कीट बर्बाद होने के बाद भी उनके हौसला बुलंद है।

जैसा कि हर माह के पहले और तीसरे रविवार को आप आदमी पार्टी द्वारा राशन कीट का वितरण किया जाता था, उन्होंने फिर से राशन कीट तैयार कर जरूरतमंदों में वितरण किया। उनका मानना है कि जो लोग आप के राशन कीट का हर 15 दिनों में इंतजार करते हैं। उन्हें मायुस करना ठीक नहीं।

लगभग 12 से 15 सौ रूपये के राशन कीट में उन्होंने जरूरी वस्तुओं के साथ इस बार बकरे इद के मद्देनजर सेवइयां और ड्राय फ्रूट्स भी डाले हैं।

नया राशन कीट मानखुर्द के मंडाला, महाराष्ट्रनगर, मोहम्मद रफीनगर, बाबानगर, निरंकारी परीसर, संजयनगर, आदर्शनगर, पदमानगर, चिवकलवाडी, शांतिनगर, गौतमनगर, और मांडवा आदि क्षेत्रों के जरूरतमंदों में वितरीत किया गया। उनके इस कार्य में बतौर सहयोगी महफुज खान, परितोष पंथ, आरिफ खान, निजाम खान, अबूजैद खान, प्रिति मेनन शर्मा और अतीक खान आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 381 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *