राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत 30 अक्टूबर को बोकारो थर्मल प्लांट में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्लांट के कॉन्फ्रेंस हॉल टेक्निकल बिल्डिंग ए प्लांट में किया गया। जिसमें डीवीसी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन डीवीसी बोकारो थर्मल के वरिष्ठ महाप्रबंधक एसएन प्रसाद, एफजीडी महाप्रबंधक (यांत्रिकी) मृत्युंजय कुमार प्रसाद एवं उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। यहां क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 6 टीमों में विभक्त किया गया था। टीम के नाम थे उत्सुक, निडर, संभल, कर्मठ इत्यादि।
क्विज मास्टर की भूमिका में दीनानाथ शर्मा ने पूरे 10 राउंड में सभी प्रतिभागियों से बारी बारी से प्रश्न किया, जिसमें ऑडियो वीडियो राउंड और प्रश्नोत्तरी राउंड में सतर्कता जागरूकता पर प्रश्न किया गया था। प्रतियोगिता सतर्कता विभाग के प्रबंधक तारीक शाहिद के देखरेख में संपन्न हुई। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्गो बसु, मोहम्मद कैफी, शकील अहमद आदि ने सहयोग किया।
39 total views, 1 views today