12वीं के शिक्षा परिणाम में लड़के और लड़कियों का मुकाबला बराबर

वीईएस कुर्ला के छात्रों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन से बेहद खुश हैं ट्रस्टी

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र शिक्षा परिषद द्वारा शौक्षणिक वर्ष 2023 -2024 की 12वीं का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित कर दिया है। ऑनलाइन घोषित परिणाम में स्वामी विवेकानंद जूनियर कॉलेज के छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हांसिल कर अपने परिजनों सहित कॉलेज का नाम रौशन किया है।

बताया जाता है कि पिछले कई दशकों से स्वामी विवेकानंद एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित इस कॉलेज के छात्रों ने इतिहास को दोहराते हुए 100 फीसदी अंक हांसिल किया है। इस बार के परीक्षा परिणाम में लड़के और लड़कियों का प्रतिशत 50 X 50 रहा।

गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद एज्युकेशन सोसायटी (वीईएस) द्वारा संचालित कुर्ला पूर्व, नेहरूनगर स्थित शिवसृष्टि स्वामी विवेकानंद जूनियर कॉलेज के क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए वीईएस कॉलेज प्रबंधन के लादाराम नागवानी, हरेश वाधवानी, डॉ. प्रकाश लुल्ला, श्रीमती रीटा वजरानी व अन्य ट्रस्टियों ने छात्रों सहित शिक्षकों को बधाई दी। स्वामी विवेकानंद जूनियर कॉलेज के टॉप फाइव छात्रों में विज्ञान वर्ग के विवेक जयप्रकाश पटेल ने 91.05 फीसदी अंक हांसिल कर पहले पायदान पर रहे।

वहीं कॉमर्स में परिना दिलीप बोहरा ने 90.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में दूसरे स्थान पर हैं। जबकि तीसरे स्थान पर कॉमर्स की छात्रा भारती कुमारी महेश यादव ने 89.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं मनिषा मोहनलल बालोटिया ने 89 प्रतिशत अंकों से संतोष करना पड़ा।

ऐसे होनहार छात्रों ने कॉलेज का नाम रौशन किया है। वीईएस कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती गीता सिंह व अन्य सभी शिक्षकों के अथक प्रयास और छात्रों की मेहनत का नतीजा है। 12वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत आने से ट्रस्टियों में भी खुशी देखी जा रही है।

Tegs: #Equal-competition-between-boys-and-girls-in-12th-education-results

 98 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *