आदित्य ठाकरे के जन्म दिन पर रोजगार मार्गदर्शन

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शिवसेना (Shivsena) के युवा नेता एवं पर्यावरण, पर्यटन और शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे के जन्म दिन पर शिवसेना विधायक (MLA) मंगेश कुडलकर ने द्वारा स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया।

रविवार को आयोजित इस शिविर में महिलाओं एवं युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री (Chief minister) रोजगार सृजन योजना का मार्गदर्शन किया गया। शिविर का उद्घघाटन ओरिएंटेशन कैंप (Camp Inauguration Orientation Camp) में शिवसेना सचिव सूरज चव्हाण ने किया।

मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार फास्ट फूड व्यवसाय, फल और सब्जी व्यवसाय, इडली डोसा बिक्री केंद्र, माल ढुलाई व्यवसाय और पर्यटन व्यवसाय कैसे शुरू किया जाए और बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें, इस विषय पर मार्गदर्शन किया गया।

इस अवसर पर विभाग की आयोजक श्रीमती संजना मुंगेकर, कुर्ला विधानसभा के संयोजक दिलीप शिंदे, विधानसभा समन्वयक बलिराम उटेकर, विभाग के उप प्रमुख नंदकुमार जाधव, संदीप गावड़े, एम. कुर्ला विधानसभा संयोजक श्रीमती मीना बंसोडे, एम. अनुमंडल संयोजक श्रीमती ममता परब, श्रीमती अश्विनी सातमकर पार्षद, श्रीमती संवी टंडेल, सभी पदाधिकारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 186 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *