एनएबीएल से बीएंडके लैबोरेट्री को मान्यता मिलने पर कर्मचारियों में हर्ष

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) नई दिल्ली ने बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल बीएंडके एरिया लैबोरेट्री को मान्यता प्रदान की है।

इस संबंध में बीएन्डके क्षेत्र के एचओडी लेबोरेट्री वी. एन. पांडेय ने 22 अगस्त को बताया कि एनएबीएल एक स्वायत्त निकाय है, जो भारत में प्रयोगशालाओं को मान्यता प्रदान करता है। यह मान्यता यह सुनिश्चित करती है कि लैबोरेट्रीज़ के पास आवश्यक तकनीकी योग्यता और गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली है। एरिया लैब ने निर्दिष्ट मानकों और मापदंडों का पालन करते हुए मान्यता प्राप्त की है, जिससे यह विभिन्न परीक्षणों और अंशशोधन सेवाओं के लिए विश्वसनीय बन गई है।

बीएंडके एरिया को एनएबीएल द्वारा लेबोरेट्री की मान्यता प्राप्त होने के अवसर पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। इस मौके पर केमिस्ट अरुण कुमार, विजय कुमार गोडसोरा, विक्की कुमार और मनोज मंडल भी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि, एनएबीएल को मुख्यत: सरकार, उद्योग संघों और उद्योगों को परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशालाओं की गुणवत्ता और तकनीकी क्षमता का आकलन किसी तीसरे पक्ष से करवाने की एक योजना उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ स्थापित किया गया है। भारत सरकार ने एनएबीएल को परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशालाओं के एकमात्र प्रत्यायन निकाय के रूप में अधिकृत किया है।

 60 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *