शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला में कार्यरत शिक्षक श्यामलाल पांडेय के सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

स्थानीय मुखिया अनारकली की उपस्थिति में प्रखंड के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी नारायण शर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अलावा विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया।

वहीं विद्यालय प्रधान जगजीवन राम एवं निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि सही मायने में एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में भले ही सेवाकाल पूरा हो जाए, मगर एक अध्यापक आजीवन अपने चारों ओर ज्ञान का प्रकाश फैलाया करते हैं।

विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। मुखिया अनारकली ने कहा कि उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं। विद्यार्थियों को इनके मार्गदर्शन की हमेशा अपेक्षा रहेगी।

निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी नारायण शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के लिए लागू होती है। सभी को इस भावभीनी समय से गुजरना ही पड़ता है। सहयोगी शिक्षकों ने कहा कि इनके साथ जितने दिन भी हमलोगों ने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला है।

विद्यालय में ऐसे शिक्षक की कमी हमेशा खलेगी। मौके पर बबलू वारसी, असनुल इस्लाम, मिन्हाज अंसारी, वारिस आलम, आबिद अंसारी, देवेंद्र राम, कामता उपाध्याय सहित विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों में मोहन साव, अल्ताफ अंसारी, सोहेल अशरफ, शहनवाज आदि मौजूद थे।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *