जिले में आठ सौ लोगों को लगाया गया टीका-डॉ पाठक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Bokaro district sivil sarjan doctor Ashok kumar pathak) ने बताया कि 26 मई को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित एनएएम प्रशिक्षण केंद्र कैंप-2 बोकारो स्टील सिटी में कुल 800 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 42 वरिष्ठ नागरिक एवं 241 लोगों में 45+ उम्र के नागरिक शामिल है। साथ ही 100 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम डोज एवं 7 लोगों को दूसरा डोज दिया गया।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 8 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 410 लोगों को टीकाकरण का पहला डोज दिया गया। साथ ही 21 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 450 एवं 2 सेशन साइट पर को वैक्सीन के 350 डोज दिया गया।
सीएस डॉ पाठक ने बताया कि 26 मई को कोविड हेल्थ सेंटर से 225 मरीज कोरोना से जंग जीतते हुए पूरी तरह स्वस्थ होने के पश्चात अपने घर के लिए रवाना हुए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सकों, नसों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना किया। उन्होंने बताया कि जिले में 26 मई को 64 नए संक्रमित मरीज मिले तथा जिले में सौभाग्यवश कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

 203 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *