सारण जिला के सभी अंचलों में सर्वे शिविर कार्यालय के लिये स्थल चिन्हित का प्रयास

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला में विशेष भूमि सर्वेक्षण के तीसरे चरण के तहत अन्य जिलों के साथ ही बीते एक अगस्त से भूमि सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।जिलाधिकारी अमन समीर ने भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम को लेकर बंदोबस्त कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय छपरा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 8 अगस्त को बैठक की।

आयोजित बैठक में उन्होंने जानकारी दी कि सारण जिला के हद में सभी अंचलों में सर्वे शिविर कार्यालय के लिए स्थल एवं भवन चिन्हित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आयोजित इस बैठक में बताया गया कि जिला के सभी 20 अंचलों में सर्वे शिविर कार्यालय के लिये स्थल एवं भवन चिन्हित किया जा रहा है।

बताया गया कि जिला के हद में मकेर अंचल को छोड़कर शेष सभी अंचलों में सर्वे शिविर भवन को चिन्हित किया जा चुका है। मकेर में भी शीघ्र ही चिन्हित कर लिया जायेगा।

वहीं छपरा सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में, गड़खा में आधुनिक अभिलेखागार के भूतल, परसा में आधुनिक अभिलेखागार के भूतल, दिघवारा में आधुनिक अभिलेखागार के भूतल, दरियापुर में आधुनिक अभिलेखागार के भूतल, सोनपुर में आधुनिक अभिलेखागार भवन, इसुआपुर में पंचायत सरकार भवन छपिया, लहलादपुर में पंचायत सरकार भवन मिर्जापुर, मशरख में पंचायत भवन गंगोली, आदि।

मढ़ौरा में आधुनिक अभिलेखागार के भूतल, तरैया में आधुनिक अभिलेखागार भवन, पानापुर में पंचायत सरकार भवन सतजोरा, एकमा में अभिलेखागार भवन, मांझी में आधुनिक अभिलेखागार भवन, रिविलगंज में सामुदायिक भवन, अमनौर में आधुनिक अभिलेखागार भवन, नगरा में आधुनिक अभिलेखागार भवन के भूतल, बनियापुर में पंचायत सरकार भवन तथा जलालपुर में आधुनिक अभिलेखागार भवन में सर्वे शिविर का संचालन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को पूरी पारदर्शिता एवं निर्धारित प्रक्रिया का विधिवत अनुपालन करते हुये सर्वे कार्य को अंजाम देने का स्पष्ट निर्देश दिया। बैठक में उक्त प्रक्रिया के तहत धरातल पर उत्पन्न होने वाली संभावित कठिनाइयों एवं इनके समाधान की प्रद्धति पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार, सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो आदि उपस्थित थे।

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *