बोकारो थर्मल में कोडरमा डीसी का पुतला दहन

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम (Program) के तहत 26 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बोकारो थर्मल डीवीसी (DVC) पावर स्टेशन के समक्ष कोडरमा डीसी का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कोडरमा स्थित प्लांट में बीते दिनों मजदूर की हुई मौत मामले में कोडरमा के उपायुक्त की भुमिका की कड़े शब्दों में निंदा की।

पुतला दहन के अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी सहित सभी उद्योगों को यहां के स्थानीय आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों ने अपने पुरखों की जमीन देने का काम किया है।

बावजूद इसके यहां वे मात्र ठेका मजदूर बनकर रह गए हैं, जिनको न तो न्यूनतम मजदूरी मिलती है, न हीं कान्ट्रैक्ट रेगुलेशन एबाॅलिशन एक्ट के तहत कोई सुविधा। कार्य के दौरान दुर्घटना होने या फैटल एक्सीडेंट में भी मजदूरों को प्रशासन के बल पर चुप करा दिया जाता है। वक्ताओं ने डीवीसी कोडरमा में हुई दुर्घटना में प्रशासन की गुंडागर्दी और डीसी कोडरमा की दादागिरी की तीव्र भर्त्सना करते हुए पुतला दहन किया।

ज्ञात हो कि बीते 15 दिसंबर को एक ठेका मजदूर की मौत कार्य के दौरान हो गई थी, जिसकी लाश को प्रशासन ने जबरदस्ती जला दिया। इसके खिलाफ सारे मजदूर मृतक परिवार के साथ धरने पर बैठ गए थे। इसे लेकर 23 दिसंबर को डीसी कोडरमा ने मुआवजे के सवाल पर ठेका कंपनी का पक्ष लेकर माले नेता विजय पासवान को धमकाने लगे और एकतरफा फैसला कर धारा 144 लगाकर जबरन आंदोलन समाप्त कर दिए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाकपा माले नेता विकास सिंह ने कहा कि झारखंड में आदिवासी, दलित एवं अत्यंत पीछड़े वर्ग के लोग हीं ठेका मजदूर के रूप में काम करते हैं। जो विस्थापित भी हैं।

इन्हीं लोगों ने झारखंड अलग राज्य के लिए लड़ने और हेमंत सोरेन की सरकार बनाने का काम किए हैं, इसलिए इनके अधिकार की लड़ाई भाकपा-माले अंतिम दम तक लड़ेगी। सभा को माले नेता विकास कुमार सिंह, पंचानन मंडल, रघुवीर राय, बालेश्वर यादव, बालगोविंद मंडल, करीम अंसारी, नरेश महतो, रंजीत पांडेय आदि ने संबोधित किया।

सभा में नारायण केवट, राजेंद्र राम, जगदीश राम, राजेंद्र राम, हाजी इदरीस अंसारी, बैजनाथ सिंह, रूपलाल केवट, भूषण केवट, अर्जुन महतो, वाजिद अंसारी, राजू रज़ा, मुरारी महतो, संतोष महतो सहित कई अन्य उपस्थित थे। सभा के अंत में 27 दिसंबर को डीवीसी बीटीपीएस में विस्थापितों के आंदोलन को समर्थन देने एवं उसे सफल बनाने की घोषणा की गई।

 499 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *