जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ पुतला दहन

ठेका मजदूरों का आर्थिक शोषण बन्द करे प्रबंधन-बी के चौधरी

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा 8 जुलाई को बीएसएल प्रबंधन तथा एनजेसीएस के खिलाफ पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में बड़ी संख्या में उक्त यूनियन पदाधिकारी व् कार्यकर्त्ता शामिल थे।

जानकारी के अनुसार जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी के नेतृत्व मे गांधी चौक सेक्टर-4 मे प्लांट मे कार्यरत सैकड़ो मज़दूरों की उपस्थिति मे सेल प्रबंधन एवं एनजेसीएस का संयुक्त रूप से पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर महामंत्री चौधरी ने जहां एक ओर मजदूरों को गुमराह करने, उन्हें झूठा शब्जबाग दिखाने वाले एनजेसीएस नेताओं से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि आप अपनी कार्य क्षमता और ताकत को जाने और समझे, क्योंकि आज ठेका मजदूर हीं प्लांट के उत्पादन और मुनाफे मे 90 प्रतिशत योगदान कर रहें है।

उन्होंने कहा कि इस्पात कर्मियों के साथ ठेका मजदूरो का भी वेज रिविजन का प्रावधान रहा है। इस तरह जनवरी 2017 से आज तक लगभग 90 महिना का बिलम्व हो चूका है। उन्होंने कहा कि वेज रिविजन के लिए 22 महिना पहले एनजेसीएस सब कमिटी का गठन किया गया था। बीते 6 जुलाई को दिल्ली मे सब कमिटी की पांचवी बैठक हुई।

पहले से हीं काफी बिलम्व हो चुके इस बैठक से उम्मीद किया जा रहा था कि इस बार एरियर के साथ स्टील वेज के रूप मे ठेका मजदूरों को ₹20000 वेतन, इंश्योरेंस 1500000/= इस्पात कर्मियों की तरह कार्य स्थल पर किसी भी स्थिति से मृत्यु उपरान्त इनके आश्रित को नियोजन, बोकारो जेनरल अस्पताल मे इलाज ईएसआई के माध्यम से ईलाज, रात्रि पाली भत्ता, स्कूटर/साईकिल भत्ता, इन्सेंटिव रिवार्ड इत्यादि चिर लम्बित मांगो पर सकारात्मक समझौता हो जायगा।

उन्होंने कहा कि आज के समय मे उत्पादन का सारा दारोमदार ठेका मजदूरों के कंधे पर है। दुर्भाग्य है कि प्लांट प्रबंधन और एनजेसीएस गठजोड़ अपने चाल चरित्र के अनुसार इस बैठक मे भी अपना असली चेहरा दिखाने का काम किया है। आश्चर्य तो तब हुआ जब इस बैठक मे प्रबंधन ने सारे मांगो को ठुकराते हुए मात्र ₹750 का बढ़ोतरी वह भी बिना एरियर को लेकर चर्चा किया। इस मामले में उक्त बैठक में उपस्थित नेताओ ने मौन ब्रत धारण कर वापस अपने अपने घरो मे आ गये।

सभा के अन्त मे मजदूरों को और मजबूती के साथ संगठित होकर जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा चलाये जाने वाले आन्दोलन मे भाग लेकर अपनी मांगो को हांसिल करने का मूल मंत्र दिया।

पुतला दहन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय सदस्य हसन इमाम, अल्पसंख्यक मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष अबु कलाम, शंकर कुमार, एन के सिंह, आर बी चौधरी, एस के सिंह, अनिल कुमार, रामा रवानी, आशिक अंसारी, जे अल चौधरी, रोशन कुमार, तुलसी महतो, ए के मंडल, आर के मिश्रा, आई अहमद, विजय कुमार साह, कुमार ऋषी राज, अभिमन्यु माँझी, आदि।

आर आर सोरेन, ओ पी चौहान, बी एन तिवारी, बालेश्वर राय, अमूल्य महतो, दिलीप कुमार, शशि भूषण, शशिकांत, बी एन घोष, लाल बाबू भारती, एस के पी साव, सुरेश प्रसाद, सतेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार, रूप लाल बराल इत्यादि सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *