ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में ड्यूटी पैनल ऑपरेटर एवं पैनल प्रभारी निलंबित

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सोनपुर रेल मंडल के हद में मुजफ्फरपुर में ट्रेन संख्या-02563 बिजेयू-एनडीएलएस एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर में नरकटियागंज वाली लाइन पर लेने के स्थान पर इस का स्टार्टर रामदयालुनगर साइड वाली लाइन पर देने के मामले में 24 जुलाई को ऑन ड्यूटी पैनल ऑपरेटर अजित कुमार एवं पैनल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने बताया कि गलती का पता चलते ही तत्काल ट्रेन को रोककर 11:05 बजे रेक बैक किया गया। इसके बाद 11:10 बजे इस ट्रेन को वापस नरकटियागंज साइड के लिए स्टार्टर सिग्नल दिया गया।

पीआरओ ने बताया कि इस तरह 11:14 बजे मुजफ्फरपुर से उक्त ट्रेन को प्रस्थान कराया जा सका। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या- 02563 बीजेयू-एनडीएलएस एक्सप्रेस को 24 जुलाई को बनारस डिवीजन में भटनी यार्ड में टीटीआर कार्य के लिए मेगा ब्लॉक के कारण मुजफ्फरपुर- छपरा ग्रामीण के स्थान पर नरकटियागंज – गोरखपुर कैंट के रास्ते डायवर्ट किया गया था।

इसके बरौनी से प्रस्थान का सही समय 07.40 बजे था, जो मुजफ्फरपुर 69 मिनट विलंब से 10.39 पर पहुंची। मुजफ्फरपुर में इसे नरकटियागंज की ओर वाली लाइन पर लेना था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात एसएम मुजफ्फरपुर द्वारा गलती से इस का स्टार्टर रामदयालुनगर साइड वाली लाइन पर दे दी गई। गलती का पता चलते ही तत्काल ट्रेन को रोक कर 11.05 बजे रेक बैक किया गया।

तत्पश्चात 11.10 बजे इसे वापस नरकटियागंज साइड के लिए स्टार्टर सिग्नल दिया गया और 11.14 बजे मुजफ्फरपुर से ट्रेन प्रस्थान की।उन्होंने बताया कि ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण ऑन ड्यूटी पैनल ऑपरेटर अजित कुमार एवं पैनल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

 184 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *