जिला पदाधिकारी की कार्रवाई से भ्रष्ट लोक सेवकों में खलबली

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के जिला पदाधिकारी ने भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की शुरुआत कर दी है। जिला पदाधिकारी (डीएम) की कार्रवाई से भ्रष्ट लोक सेवकों में खलबली देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बीते 19 सितंबर को वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने रिश्वत लेने का आरोप प्रमाणित होने पर तत्कालीन पंचायत सचिव प्रखंड हाजीपुर राजबली दास को सेवा से बर्खास्त किये जाने का आदेश दिया। राजबली दास के विरुद्ध 2400 रूपया रिश्वत लेने का आरोप था।

इसी क्रम में 20 सितंबर को डीएम मीणा द्वारा मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा महनार रीना सिन्हा का अनुबंध रद्द करते हुये उनकी सेवा समाप्त कर दिया है।

यह भी जानकारी मिली है कि जिले के अन्य आठ लिपिकों के विरूद्ध भी विभागीय कार्रवाई चल रही है। इसमें रामप्रवेश राय सेवा निवृत्त हो चुके हैं। इनके अतिकरक्त राम बाबू राय लिपिक अंचल कार्यालय लालगंज, सत्येन्द्र प्रसाद राय उच्च वर्गीय लिपिक अंचल कार्यालय जन्दाहा, सुरेश राम लिपिक प्रखंड कार्यालय पातेपुर, आदि।

गिरीश कुमार निम्न वर्गीय लिपिक अंचल कार्यालय पटेढ़ी बेलसर, पार्थ आनन्द नि.व.लि. अनुमंडल कार्यालय हाजीपुर, धर्मेन्द्र कुमार नि.व.लि. अंचल कार्यालय हाजीपुर, वृजनन्दन यादव प्रखंड कार्यालय जन्दाहा पर विभागीय कार्रवाई चलायी जा रही है। जिन पर भी डीएम द्वारा जल्द निर्णय लिया जाएगा।

 214 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *