विवादों के कारण दो बेटियों की मां चिकित्सक ने की आत्महत्या

प्रहरी संवाददाता/पटना (बिहार)। बिहार के शेखपुरा जिले की प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बरखा सोलंकी ने बीते 8 मई की देर रात शेखपुरा शहर स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की भनक परिवार वालों को रात्रि में ही लग गयी।

डॉ बरखा सोलंकी द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई। खबर के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग तथा उनके परिजन उनके जखराज स्थान गिरिहिंडा स्थित आवास पर जमा होने लगे। स्थानीय रहजवासियों के अनुसार पति-पत्नी के बीच विवाद में आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

लगभग 32 साल की डॉ सोलंकी दो पुत्रियों की मां थीं। उनका शव घर के कमरे में पंखे से लटकी मिली। जिला के प्रमुख नेत्र चिकित्सक की असामयिक मौत पर क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्ध जनों ने दु:ख व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार डॉ बरखा सोलंकी शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक, समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह की पुत्री थीं।

वह शहर के जखराज स्थान के पास ही निभा नर्सिंग होम के बगल में अपना क्लीनिक चलाती थीं। वह सदर अस्पताल शेखपुरा में चिकित्सक के पद पर तैनात थीं। डॉ सोलंकी ने नेत्र रोग चिकित्सा में काफी प्रसिद्धि हासिल की थी। वह बड़े पैमाने पर मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में सैकड़ों मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन और इलाज कर चुकी थी।

 279 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *