सीसीएल के डीटी ने बीएंडके एरिया के एएकेओसीपी का किया दौरा

सीसीएल उत्पादन लक्ष्य की ओर अग्रसर-एस के गोमासता

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) मुख्यालय रांची के निदेशक तकनीकी (ऑपरेशन) एस के गोमासता ने 20 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बीएंडके (B&K) एरिया के एकेकेओसीपी (कोनार – खासमहाल) परियोजना का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में डीटीओ ने क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा परियोजना के पीओ को प्रेरित करते हुए आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे कंपनी अपना कोयला उत्‍पादन के लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर सके।

डीटीओ गोमासता ने परियोजना विस्‍तारिकरण, कोयला उत्‍पादन क्षमता आदि पर विस्‍तार से चर्चा किया। डीटी ने कहा कि सीसीएल अपने लक्ष्‍य की ओर अग्रसर है।गोमासता ने कहा कि कंपनी को सरकार, स्‍थानीय विस्थापित, श्रमिक प्रतिनिधि और सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स का सहयोग मिलता आ रहा है।

उन्‍होंने कोयला उत्‍पादन, प्रेषण, खदान विस्‍तार, पर्यावरण मंजूरी एवं भूमि संबंधित मुद्दों पर विस्‍तार से जानकारी ली और आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही साथ एरिया के उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने को कहा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी संसाधन की जरूरत होगी मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर जीएम एमके राव, पीओ दिनेश गुप्ता सहित दर्जनों कोयला अधिकारीगण मौजूद थे।

 218 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *