हरदिल अजीज़ नेता की पहचान हैं डॉ. खान

भरोसे मंद उम्मीदवार हैं डॉ. सत्तार खान -पाटील

मुश्ताक खान /मुंबई। समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले हरदिल अजीज़ नेता डॉ. सत्तार खान (Dr. SATTAR KHAN) ने जनता के सुर में सुर मिलते हुए कहा है की इस बार के मनपा चुनाव में मेरी भी मौजूदगी होगी। करीब तीन दशकों से निस्वार्थ आम लोगों के लिए समर्पित डॉ. सत्तार खान ने करीब आधा दर्जन विधायकों के साथ काम किया है। कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित डॉ. खान को समाजसेवा के क्षेत्र में दर्जनों एवार्ड मिल चुके हैं। यहां के आम नागरिकों के बार -बार कहने पर उन्होंने खुद को मनपा चुनाव के लिए तैयार कर लिया है।

समाजसेवक और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर एवं खुद्दार रहे डॉ. सत्तार खान द्वारा मनपा के चुनावी मैदान में ताल ठोकने का मन बना लिया है। इसका जायजा लेने के लिए संवाददाता उनके चुनावी क्षेत्र यानी वार्ड क्रमांक 139 में पहुंची। चुनाव आयोग द्वारा घोषित नए परिसीमन में हमने जेष्ट नागरिक बलवंत चंदनशिवे -पाटील से चुनाव से संबंधित करीब 7 – 8 प्रश्न किये।

इस दौरान हमें हैरानी हो रही थी की पाटील मेरे सवालों को सुन रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। पाटील की चुप्पी को देखते हुए मैने वहां से खिसकना बेहतर समझा। ऐसे में जैसे ही मैं उठा पाटील ने मुझे इशारे से रोका और मुझे बैठने का संकेत दिया। बुजुर्ग इंसान की बातों को मैं नजरअंदाज नहीं कर सका और फिर से उसी स्थान पर बैठ गया।

करीब 80 वर्षीय पाटील अपने घर के अंदर गए और चंद मिनटों के बाद घर से एक प्लेट में काजू कतरी और लड्डू लेकर बाहर आए, उनके हाथ में पानी का एक बोतल भी था। पाटील ने यह कहते हुए मुझे खिलाया की यह डॉ. सत्तार खान की बहुमत से जीत की मिठाई है। अचानक बुजुर्ग के इस परिवर्तन से मैं हैरान रह गया। क्या यहां के लोगों को डॉ. सत्तार खान पर इतना भरोसा है। उन्होंने 2018 में सोशल फिल्ड में पीएचडी भी किया है।

गौर करने वाली बात यह है कि मनपा का चुनाव फरवरी 2022 में होने वाला है, इसमें करीब ढाई महीने का वक़्त बाकी है। लेकिन मनपा के वार्ड क्रमांक 139 के नागरीकों ने अभी से डॉ. सत्तार खान को अपना प्रतिनिधि मान लिया है। छानबीन से पता चला की उन्होंने 2018 में सोशल फिल्ड में (एम ए पी एच डी एल एल बी )भी किया है।

इसके अलावा मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति , पूर्व राज्यसभा सांसद भालचंद्र मुणगेकर ने उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया था। इस मुद्दे पर संवाददाता ने करीब 35 लोगों से बात की। इनमें एक दो को छोड़कर लगभग सभी ने कहा कि डॉ. सत्तर खान की जीत इस चुनाव में तय है। ऐसे भी डॉ. सत्तार खान यह के लोकप्रिय समाजसेवकों में से एक हैं। उन्होंने पार्टी के चढ़ते उतरते कई रंगों को देखा है।

 728 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *