देश विदेश के नामी सर्जनों में एक हैं पटना एम्स के कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। देश विदेश के नामी सर्जनों में एक हैं पटना एम्स के कैंसर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत कुमार पांडेय।

बिहार की राजधानी पटना के एम्स अस्पताल में अपने पांच साल के सेवा के दौरान डा जगजीत ने कैंसर पीड़ीत मरीजो को इलाज के लिए बिहार से बाहर पलायन रोक दिया है। उन्होंने दिल्ली एम्स की सभी चिकित्सा सुविधा पटना एम्स के कैंसर विभाग में कर दिए हैं। पटना एम्स में कैंसर के इलाज की शुरुआत का श्रेय डॉ जगजीत को जाता है, जिन्होंने अपने प्रदेश के रहिवासियों की चिकित्सा सेवा करने को चुना, जो काबिले तारिफ है।

आज डॉ जगजीत कैंसर सर्जन के रुप में केवल प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने सर्जरी का डंका बजा रहे हैं, जो बिहार के लिये गर्व की बात है। जानकारी के अनुसार डॉ जगजीत मुलरूप से सारण जिला के हद में छपरा के रहनेवाले है। सप्ताह में एक दिन यानी छुट्टी के दिन उन्होंने समाज सेवा के लिये समर्पित कर दिया है।अपने गृह जिला सारण के एकमा, मांझी, गरखा, गोरिया कोठी, बनियापुर अंचलो के ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर कैंसर और अन्य बीमारी के रोगियों को मुफ्त में इलाज करते हैं।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता और पंचायती राज के प्रतिनिधियो से मिलकर कैंसर से बचाव के लिए जगह जगह जागरूकता कैंप कर रहिवासियों मे जागरुकता पैदा करने का डॉ जगजीत कार्य कर रहे हैं।
इनके स्वभाव, संवेदनशीलता, सहजता को देखते हुए वे क्षेत्र में काफी लोकप्रीय जाना पहचाना चेहरा भी बन गये है।

पटना एम्स के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत कुमार पांडेय चिकित्सा की उच्च डिग्रीधारी हैं। इसके अलावा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, इंडो यूएस कैंसर क्रिएशन कमिटी के सदस्य के अलावा कई एक संस्थाओं के मेम्बर है डॉ जगजीत।

पटना एम्स में M.ch Surgical Oncology Residency प्रोग्राम की शुरुआत करने वाले हैं डॉ जगजीत पुरे बिहार, झारखंड और बंगाल को कवर करते हैं। डॉ जगजीत विदेशों में व्याख्यान और आपरेशन हेतु दर्जनों दौरा कर चुके हैं। आज भी निमंत्रण आते रहते हैं।

कैंसर के इलाज संबंधी सभी सुविधाएं दिल्ली एम्स के समान पटना एम्स डॉ जगजीत के आने के बाद शुरु हुआ है। जिसके वजह से बिहार से कैंसर के इलाज हेतु बिहार से पलायन पर अंकुश लग चुका है।

 550 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *