फाउंडेशन कराएगी मूक जीवों का इलाज – डॉ अर्चना

अनोखी पहल, 328 पपीज को किया वैक्सिनेट

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। देश और दुनियां के सभी लोगों को अपनी जान की पड़ी है। लेकिन जयपुर की एक गैर सरकारी संस्था (Non government organization) गौ निर्वाना फाउंडेशन ने महज दो दिनों में 328 पपीज को वैक्सिनेट किया है।

फाउंडेशन की अनोखी पहल को हर तरफ सराहा जा रहा है। संस्था की अनोखी पहल सफल रही इसे देखते हुए कई टीम (Teem) बनाने का फैसल किया गया है।

गौ निर्वाना फाउंडेशन (Gau Nirvana Foundation) कि निदेशक डॉ. अर्चना और सुशांत पांडे ने फैसला किया है कि 30 जनवरी तक 500 और पपीज को  वैक्सिनेट किया जाएगा। एक सर्वेक्षण के मुताबिक मौजूदा समय में 90 फीसदी पिल्लों की मौत सड़क हादसे, क्रूरता या फिर डिस्टेंपर जैसे संक्रमणों के कारण हो जाती है।

इसे देखते हुए फाउंडेशन ने अगली खुराक भी मुफ्त में लगाने का ऐलान किया। गौ निर्वाना की निदेशिका डॉ. अर्चना ने बताया कि इस समय इनके आश्रय में केवल पर्वो या डिस्टेंपर से संक्रमित कुत्तों का इलाज किया जा रहा है।

क्योंकि यह बहुत ज्यादा संक्रमक होते हैं, घर के बाहर रहने वाले पिल्ले भी वायरस फैलाने के लिए अति संवेदनशील होते हैं। चूंकि, अधिकतर एनिमल एक्टिविस्ट छात्र (Animals activist student) ही होते हैं और उनके पास पर्याप्त धनराशि नहीं होती कि वे इनका इलाज करा सकें।

इसके मद्देनजर फाउंडेशन ने यह बीड़ा उठाया है। डॉ.अर्चना ने कहा की हमारी संस्था मूक जीवों का इलाज व अन्य सहायता करने के लिए तत्पर है।

 137 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *