खुशनुदी बेगम, नौशाद तौहीदी समेत दर्जनों उम्मीदवारों ने किया नामांकन

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड में नामांकन समाप्ति का समय करीब आते देख 11 सितंबर को शनिवार होने के बाबजूद दर्जनों उम्मीदवारों को जुलूस निकलकर नामांकन कराते देखा गया।

शाहपुर बधौनी के फाजिलपुर से लंबी जुलूस लेकर मुखिया पद पर खुशनुदी बेगम अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचकर प्रस्तावक के साथ अपना नामांकन कराया। नामांकन कार्यालय से निकलते ही समर्थकों ने उन्हें फूल- माला से लाद दिया।

मौके पर मीडिया के सवालों का उत्तर देते हुए खुशनुदी बेगम ने कहा कि पंचायत के सब लोग हमारे साथ हैं। हम सबका समान रूप से विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि राशन, आवास, पेंशन, सड़क, नाला, सोख्ता, पशु शेड के अलावे दलित- गरीब- पीड़ितों के सहायतार्थ हर वक्त खड़ें रहेंगे।

पंचायत भवन पर उपस्थित रहकर पारदर्शी तरीके से योजनाओं को लागू करेंगे। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, इनौस जिलाध्यक्ष आशिफ होदा, मो. एजाज, चांद बाबू, राशिद सदरी, मो. सिराज, सरवर वसीम आदि उपस्थित थे।

शाहपुर बधौनी से पंचायत समिति सदस्य के पद पर चर्चित आंदोलनकारी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य नौशाद तौहीदी ने अपने समर्थक एएसएडी असद तौहीदी, मोनाजिर जमील के साथ नामांकन दर्ज कराया।

फतेहपुर से वार्ड सदस्य पद पर मनोज सिंह, रामापुर महेशपुर से सोनिया देवी, मानपुर से मो. अफरोज, कोठिया से पूर्व मुखिया घर्मेंद्र चौरसिया, रामापुर समेत दर्जनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया।

इस अवसर पर भाकपा माले (Bhakpa Male) प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में मतदान कार्य में अफरातफरी मची है। किसी उम्मीदवार का नाम वोटर लिस्ट से मैच नहीं करता है, तो किसी का नाम ही मतदाता सूची से गायब है।

कुछ लोगों ने कहा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये थे, लेकिन नाम नहीं छापा गया। दूसरी ओर पूराना प्रखंड कार्यालय स्थित चुनाव कार्यालय के पास भयंकर भीड़ जुटी रही। सड़क पर वाहनों के आवाजाही से दिन भर जाम का दृश्य बना रहा।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *