फीस कि फिक्र न करें, शिक्षा है जरूरी- जरीना सैफी

रोटरी कल्ब ने जरूरतमंद छात्रों को दिये स्कूल कीट

मुश्ताक खान/मुंबई। शिक्षा के मौलिक अधिकारों से वंचित छात्रों के भविष्य को सवांरने के लिए रोटरी कल्ब ऑफ मुंबई (Rotary club of Mumbai) डाउन टाउन सी लैंड ने हाथ बढ़ाया है।

इसके तहत कल्ब द्वारा छात्रों में स्कूल कीट का वितरण किया गया। कोविड-19 के कारण शिक्षा से दूर हो रहे रमजान शाह बाबा इंग्लिश एन्ड उर्दू हाई स्कूल के गरीब छात्रों के पास ऑन लाइन क्लासेस कि कोई सुविधा नहीं है।

बेरोजगारी और गरीबी से जुझ रहे छात्रों के अभिभावकों ने अब अपने बच्चों का भविष्य सवांरने के बाजाए घरों में रखना उचित समझा है।

इस अवसर पर कल्ब के मौजूदा अध्यक्ष वजाहत खलाडिया पूर्व अध्यक्ष जयश्री शेनोई, नरेंद्र शेनोई, ट्रस्ट कस सदस्य सैय्यद खालीद नईमी के अलावा स्कूल की प्रधानाचार्य जरीना सैफी व अन्य शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

मिली जानकारी के अनुसार रोटरी कल्ब ऑफ मुंबई डाउन टाउन सी लैंड द्वारा रमजान शाह बाबा इंग्लिश एन्ड उर्दू हाई स्कूल के 66 जरूरतमंद छात्रों में स्कूल कीट का वितरण किया गया।

लॉक डाउन के कारण यहां के लगभग सभी छात्र शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं। मौजूदा समय में देश के लगभग सभी स्कूलों में ऑन लाइन शिक्षा दी जा रही है।

लेकिन वाशीनाका के बाबा बावड़ी स्थित रमजान शाह बाबा इंग्लिश एन्ड उर्दू हाई स्कूल गरीब छात्रों के पास सुविधा नहीं होने के कारण उनकी शिक्षा बाधित हो रही है।

बताया जाता है कि कल्ब द्वारा आयोजित कीट वितरण के लिए छात्रों को घर से बुलाया गया। गरीबी से जुझ रहे इन छात्रों के पास ऑन लाइन शिक्षा लेने की कोई सुविधा नहीं है। यहां के अनेक छात्रों के अभिभावक कोरोना काल में बेरोजगार हो चुके हैं।

फीस नहीं दे पाने के कारण कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल जाने से मना कर दिया है। छानबीन से पता चला है कि स्कूल की प्रधानाचार्य जरीना सैफी, शेख सुफिया, अंसारी रौनक, सफीना खान और आशिया सैय्यद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिक्षा अभियान को आगे बढ़ाने में जुटी हैं।

इतना ही नहीं स्कूल के छात्रों के घर-घर जा कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहीं हैं। इसके अलावा शिक्षिकाओं ने अभिभवकों से साफ कर दिया है कि फिस की चिंता न करें बच्चों को पढ़ाएं।

 635 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *