समस्तीपुर के डॉक्टर ने किया छपरा के फौजी के दोनों घुटने का सफल प्रत्यारोपण

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के मोहनपुर स्थित माता चंद्रकला हॉस्पिटल में घुटनों और कूल्हे के प्रत्यारोपण में नई तकनीकी से मरीजों को पुनर्जीवन मिल रहा है।

यहां के प्रसिद्ध हड्डी एवं नस रोग सर्जन डॉक्टर डीके शर्मा ने छपरा जिला निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान सभापति सिंह का दोनों पांव के घुटना और कूल्हे का संपूर्ण प्रत्यारोपण किया।

जानकारी के अनुसार डॉ शर्मा लगातार इस तरह के जटिल सर्जरी कर मेडिकल साइंस (Medical science) में अपना नाम दर्ज करवा रहे है। ऑपरेशन के उपरांत मरीज अब पूरी तरह से अपने पांव पर चल रहे है। ज्ञात हो कि, डॉ शर्मा पहली बार एक मरीज का तीन-तीन सफल आपरेशन किया है।

मरीज ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से घुटना और ज्वाइंट में दर्द हो रहा था। घुटने में दर्द की वजह से सामान्य जीवन नहीं जी पा रहे थे। इसके साथ दुर्घटना में गिरने से कूल्हा भी टूट गया था।

उन्हें चलने के लिए दूसरे पर आश्रित रहना पड़ता था। आपरेशन से पूर्व दिल्ली, पटना सहित देश के कई बड़े शहरों में इलाज कराने गए थे। लेकिन कहीं पर भी बेहतर इलाज की सुविधा नहीं मिली।

इस संबंध में 12 मई को डॉ डीके शर्मा ने बताया कि मरीज जब उनके पास आए थे तो वह तीव्र दर्द से परेशान थे। चल पाने की आस छोड़ चुके थे। बताया कि घुटना का प्रत्यारोपण पूर्णत: सुरक्षित और कामयाब है।

उन्होंने कहा कि घुटने के दर्द या आस्टियो अर्थराइटिस से पीड़ित किसी भी उम्र के मरीज घुटना प्रत्यारोपण कराकर दर्द से पूर्ण निजात पा सकता है। डॉ शर्मा ने कहा कि घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए पहले मरीजों को जिले से बाहर जाना पड़ता था। अब कम खर्च में घुटने का संपूर्ण प्रत्यारोपण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन (Opration) में उनके साथ डॉ संजय कुमार, डॉ सीके वर्मा, डब्लू कुमार, मनोरंजन कुमार, रमेश कुमार शर्मा, गगन कुमार, गंगाराम शर्मा, संजीव कुमार, दिलीप कुमार शर्मा, राजेश वर्णवाल, मनीष रमण सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई।

बताया जाता है कि इस तरह का जटिल ऑपरेशन कम खर्च में ही समस्तीपुर में अब संभव हो गया है। जब से डॉ डीके शर्मा का समस्तीपुर में आगमन हुआ है, तब से ही किसी भी बड़े सड़क दुर्घटना के शिकार मरीजों को माता चंद्रकला ट्रामा सेंटर में नई जिंदगी मिल रही है। इसके अलावा अन्य हड्डी एवं नस रोग से ग्रषित मरीजों का सफल ईलाज डॉ शर्मा के हॉस्पिटल में किया जाता है।

इस संबंध में पूर्व विधायक (MLA) दुर्गा प्रसाद सिंह ने बताया कि ज़िले के मरीजों को अब दिल्ली, मुम्बई एवं पटना जाने की जरूरत नहीं है। कम खर्च में ही समस्तीपुर ज़िले के लोकप्रिय डॉ डीके शर्मा के हॉस्पिटल में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इनका सप्ताह में दो दिन सदर अस्पताल में भी ड्यूटी रहता है। उस दिन मरीजों की संख्या देखी जा सकती है।

 174 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *