शराब माफिया के खिलाफ डीएम, एसपी ने खोला मोर्चा

वैशाली के जिलाधिकारी एवं एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में आए दिन ज़हरीली शराब पीने से होने वाली मौत की घटना रोकने और शराब बंदी को कड़ाई से लागू करने की दिशा में वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा 30 अगस्त को हाजीपुर स्थित समाहरणालय सभागार में बैठक किया। बैठक में एसपी मनीष सहित उत्पाद विभाग के अधिकारी सहित जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मीणा ने उपस्थित जिला के चौकीदारों के साथ आमने सामने वार्ता कर स्पष्ट कर दिया कि वैशाली जिला में शराब बंदी को प्रभावी तरीके से लागू कराने में चौकिदारों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि थाना, मद्यनिषेध विभाग, चौकीचार सभी अपने स्तर से लगे हुए हैं, परन्तु आये दिन घटनायें घट रही हैं। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

हाल ही में घटित राघोपुर की घटना पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह खेद का विषय है कि इतना बड़ा महकमा लगा हुआ है, फिर भी शराब माफियाओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी चौकीदारों से फेस-टू-फेस परिचय प्राप्त किये और उन सभी को एक पेज सादा कागज दिया गया, जिस पर सभी चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्र के शराब के पुराने कारोबारियों का नाम और पता लिख कर देने का निर्देश दिया। कहा गया कि इसमें कोई भेद-भाव नही होना चाहिए।

दूसरा बिन्दू था शराब की चुलाई करने वाला परिवार तथा कौन लोग अपने घर पर बैठाकर शराब पीलाने का कार्य कर रहें हैं, उनका नाम और पता देना है। थाना के बारे में फीड बैक देना है कि प्राप्त सूचना के बाद भी कार्रवाई की जा रही है कि नही।

जहरीली शराब के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले समानों यथा- यूरिया, नौसादर, मीट्ठा (गुड़), महुआ, कच्चा जावा के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की जानकारी देने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित चौकीदारो से यह भी कहा कि जो लोग अच्छा इनपूट देंगे और कार्रवाई करायेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *