प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में 8 अगस्त को छपरा स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी। सीएसआर सेल, सारण पुस्तकालय और सारण गुरु से संबंधित उक्त बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर डीएम समीर ने कहा कि सारण जिला का सीएसआर सेल नए रुप से गठित होगा। इसे सुचारू रूप से संचालित करने की जरूरत है। सीएसआर सेल के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इसे और भी प्रभावी स्वरूप देने की आवश्यकता है, इसलिये इसका पुनगर्ठन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हर बैंक सीएसआर सेल का सदस्य होता है। हर उद्यमी भी सीएसआर सेल का सदस्य होता है। डीएम, डीडीसी सहित कई वरीय पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे। बैंक के मैनेजर, आईओसीएल, पावर ग्रिड कंपनी के प्रतिनिधि भी इसमें सदस्य होंगे।
कहा कि सीएसआर सेल का कॉर्पस शिक्षा से संबंधित अलग- अलग विशेष कार्यों में इस्तेमाल होगा, मसलन पब्लिक लाइब्रेरी, सारण गुरु आदि। इस पैसे का उपयोग केवल शिक्षा के विकास के लिए ही किया जाएगा। किसी और गतिविधि के लिए नहीं।
उन्होंने कहा कि सारण पुस्तकालय का संचालन भी सीएसआर निधि से ही किया जा रहा है। आगे भी होता रहेगा। पुस्तकालय में हर दिन एक हिंदी और एक अंग्रेजी अखबार नियमित रूप से आएगा। इसके अलावा मैगजीन भी मंगवाए जाएंगे जो प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को तैयारी में मदद करेगी। कहा कि सारण पुस्तकालय बनाने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अहम योगदान रहा है।
कहा कि पुस्तकालय के बाहर एक क्यूआर कोड होगा, जिसमें छात्र-छात्राएं पचास रुपए फीस जमा कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई अन्य व्यक्ति भी डोनेट करना चाहे तो कर सकते हैं।
डीएम समीर ने कहा कि यह जरूरी है कि समाज के सक्षम प्रबुद्ध जन एवं संस्थान युवाओं की पढ़ाई लिखाई में सहयोग कर अपना योगदान दें। एक दिन जब कोई छात्र सारण पुस्तकालय से तैयारी कर सफल होकर निकलेगा तो यह खर्च करना सफल माना जाएगा। क्योंकि पुस्तकालय एक जीवंत संस्थान है, यहां नई किताबें आती रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सारण गुरु के सदस्य के रुप मे सेवानिवृत शिक्षक, प्रधानाध्यापक, ज़िला के जानेमाने पत्रकारों को भी शामिल किया जायेगा। डीएम स्तर की निगरानी समिति प्रतिवर्ष सारण गुरु के कामकाज की जांच करेगी। ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समिति के पदेन सदस्य होंगे।
144 total views, 1 views today