सोनपुर मेला के सफल आयोजन के लिए डीएम ने बैठक कर दिए निर्देश

मेला में विधि व्यवस्था संधारण एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर रहेगा फोकस

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला के हद में लगने वाले हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल आयोजन को लेकर 23 नवंबर को बैठक की। बैठक में डीएम ने मेला के सफल आयोजन के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण एवं ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारु ढंग से संचालन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार इस बार भी पिछले वर्ष की भांति पर्यटन विभाग एवं सारण जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मेला का आयोजन किया जा रहा है। पौराणिक महत्व के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के दिन सोनपुर एवं पहलेजा में स्थित गंगा व् नारायणी नदी के विभिन्न नदी घाटों पर स्नान करने एवं हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचेंगे।

इस बार पर्यटन विभाग ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की अवधि 25 नवंबर से अगले माह 26 दिसंबर तक कुल 32 दिन निधारित की है। मेला का उ‌द्घाटन आगामी 25 नवंबर को किया जायेगा।

डीएम अमन समीर ने 23 नवंबर को जिला समाहरणालय छपरा में अधिकारियों के साथ मेला संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष पूर्णिमा आगामी 26 नवंबर (रविवार) को अपराह्न 03.55 बजे से प्रारंभ होकर 27 नवंबर (सोमवार) को अपराह्न 02.47 बजे तक है। इस दिन श्रद्धालु विभिन्न नदियों में स्नान कर पूजा अर्चना और दान-पुण्य करते हैं।

देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं का होगा मेले में आगमन

बैठक में डीएम समीर ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अतिरिक्त हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में देश-विदेश से लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं। सैलानी इस मेले में लगाये गये विभिन्न प्रदर्शनी तथा मनोरंजन के साधनों का लुत्फ उठाते है। जिला प्रशासन की ओर से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पूजा अर्चना, कार्तिक स्नान एवं मेले में चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था एवं ट्रैफिक संचालन के लिए संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है।

जिससे कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं सैलानियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। डीएम समीर ने बताया कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, समुचित प्रकाश एवं विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था तथा आकस्मिक स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ-साथ पुलिस एवं प्रशासनिक तंत्र के लिए अस्थाई शिविरों का निर्माण किया गया है।

मेले में सैलानियों के लिए समुचित तौर पर प्रशासनिक व्यवस्था एवं स्वस्थ्य, मनोरंजन, पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जन-सम्पर्क विभाग जिला प्रशासन सारण द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। मेले में विधि-व्यवस्था एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्पूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता सारण मो. मुमताज आलम रहेंगे।

 191 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *