डीएम ने दिया इस वर्ष तक जब्त वाहनों का बकाया निपटान करने का निर्देश

मद्य निषेध के पास जप्त कुल 532 वाहन विभिन्न चरणों के प्रक्रियाधीन

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने बीते 27 अगस्त को खनन, मद्य निषेध एवं पुलिस विभाग को जिले में जब्त वाहनों के विवरण के साथ ऑनलाइन एक्सेल फाइल साझा करने का निर्देश दिया।

डीएम समीर की अध्यक्षता में उनके जिला मुख्यालय छपरा स्थित कार्यालय कक्ष में खनन एवं मद्य निषेध विभाग की संयुक्त बैठक में उपरोक्त निर्देश दिया गया।

बैठक में पाया गया कि पुलिस सहित अन्य विभागों द्वारा जब्त वाहनों का रिकार्ड मैन्युअली रखा जाता है। डीएम ने इस व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन एवं मद्य निषेध के तहत जब्त वाहनों का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखने तथा प्रतिदिन अपडेट करने का निर्देश दिया।

खनन एवं मद्य निषेध के तहत जब्त वाहनों को सूचीबद्ध करने के लिए डीएम ने दोनों विभागों को एक्सेल शीट में रिकार्ड रखने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि, खनन विभाग लगातार अवैध बालू ले जाने वाले वाहनों को जब्त कर रहा है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की जाती है। जब्त किए गए वाहनों को पुलिस की हिरासत में रखा गया है।

कुछ प्रक्रियागत देरी को देखते हुए, यह संज्ञान में लिया गया है कि अपील, जुर्माना और पहली सुनवाई के बीच लगभग एक माह और पैंतालीस दिन का समय व्यतीत हो गया है। इस प्रक्रियागत देरी से बचने के लिए, डीएम ने पुलिस सहित तीनों विभागों को जब्त वाहनों के विवरण के साथ एक ऑनलाइन एक्सेल फाइल साझा करने का निर्देश दिया है। जिसमें वाहन पंजीकरण संख्या, वाहन चेसिस नंबर, जब्ती तिथि, एफआईआर संख्या और तारीख तथा मालखाना नंबर आदि दर्ज हो।

इसके अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया, जुर्माना भरा गया, रिहाई हुई और उसके बाद पहली सुनवाई हुई का उल्लेख भी करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में खनन विभाग को इस वर्ष तक जब्त वाहनों का बकाया निपटान करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि मद्य निषेध के पास कुल 532 जप्त वाहन हैं, जो विभिन्न चरणों के प्रक्रियाधीन हैं।

डीएम ने विभाग को अपील दायर करने और निर्धारित समय के भीतर मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए। जप्त वाहनों की नीलामी प्रत्येक माह सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश भी दिया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, अधीक्षक मद्य निषेध, विधि शाखा प्रभारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 88 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *