मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक

सभी जूलूस मार्गों की ड्रोन कैमरा से निगरानी का निर्देश

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण प्रमंडल क्षेत्र में आगामी मुहर्रम के अवसर पर 1659 जुलूस निकाले जाएंगे, जिनमें सिवान जिला में 959, सारण जिला में लगभग 450 एवं गोपालगंज जिला में लगभग 250 जुलूस निकाले जाने की सूचना है।

प्रमंडल के सभी जिलों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सभी जुलूस में डीजे के उपयोग पर रोक रहेगी। सभी जूलूस मार्गों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था रखने को कहा गया है।

आगामी मुहर्रम के अवसर पर प्रमंडल के सभी जिलों में विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने को लेकर 10 जुलाई को सारण के प्रमंडलीय आयुक्त एम सर्वानन की अध्यक्षता में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में उपरोक्त जानकारी दी गई।

बैठक की खास बात यह थी कि सभी जिलों से एक-एक कर विधि व्यवस्था के लिए की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई। संबंधित जिला में जुलूस की संख्या, संवेदनशील स्थलों की पहचान, जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन, जिला, अनुमंडल, प्रखंड तथा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आदि के बारे में बिंदुवार जानकारी ली गई। साथ हीं महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

बताया गया कि इस वर्ष सिवान जिला में 959, सारण में लगभग 450 एवं गोपालगंज जिला में लगभग 250 जुलूस निकाले जाने की सूचना है। सभी जिलों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सभी जुलूस में डीजे के उपयोग पर रोक रहेगी। इस संबंध में सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी देने को कहा गया।

बैठक में सभी जुलूस मार्गों का विधिवत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा गया। जुलूस मार्ग में बिजली के लटकते तारों को ठीक कराने को कहा गया। बैठक में सभी जूलूस मार्गों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था रखने को कहा गया।

सभी थानों पर शांति समिति की बैठक बुलाने का निर्देश

उक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आहुत करने को कहा गया। सारण प्रमंडल के आयुक्त एम सर्वानन ने कहा कि विधि व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर कर्त्तव्य का निर्वहन करें, जबतक उन्हें विधिवत रिलीव नहीं किया जाता है।

पूर्व की घटनाओं को लेकर अद्यतन स्थिति की मॉनिटरिंग करने को कहा गया। आसूचना संकलन पर विशेष बल देने को कहा गया। सभी जिलों को निरंतर अलर्ट मोड में रहने को कहा गया। सभी आवश्यक बिंदुओं को समाहित कर चेकलिस्ट तैयार कर इसकी प्रतिदिन मोनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक विकाश वर्मन, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिवान एवं गोपालगंज जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक जुड़े थे।

 69 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *