जिला नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य कर्मियों ने लिया कोविड-19 का टीका

कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित,अफवाहों पर न दें लोग ध्यान-जिला नजारत उप समाहर्ता                                 मैंने टीका लगा लिया,अब आपकी बारी- सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र बोकारो (ANM Training center bokaro) में बनाएं गए टीकाकरण सत्र स्थल में 8 फरवरी को जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभास दत्ता, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा सहित समाहरणालय के जिला नजारत शाखा, विधि शाखा एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के कर्मियों ने कोविड 19 का टीका (कोविडशील्ड) लिया।
मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता दत्ता व अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने टीकाकरण से पूर्व की सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन किया। रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया। आइडी का सत्यापन कराया। उसके बाद कोविड 19 का वैक्सीन लिया। कोविड टीकाकारण के नियमो के अनुसार सभी ने 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन रूम में समय बिताया।
टीकाकरण के बाद जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभास दत्ता ने कहा कि उन्होंने टीका लगा लिया है, अब आप लोगों की बारी है। उन्होंने हेल्थ केयर वर्कर/फ्रंट लाइन वर्कर/आमलोगों से बेझीझक टीका लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित है। इससे किसी भी तरह की असुरक्षा की अफवाह पूरी तरह से गलत है। कोविड का टीका पूरे मानकों का पालन करते हुए तैयार किया गया है। इस अवसर पर जिला नजारत व सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के रूपेश कुमार, रवि मुर्मू, विद्यासागर, पवन कुमार व अन्य कर्मियों ने कोविड 19 का टीका लगाया।

 219 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *