गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही सरकारी योजनाओं को आम जनता को जानकारी देने के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली लाभ से रू-ब-रु होने के लिय जिले के पंचायतों में जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम शुरू किया गया।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा जिला के लगभग सभी प्रखंड के एक-एक पंचायतों में सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को सुलभ कराने, योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए बीते 21 सितंबर को हाजीपुर प्रखंड के दयालपुर पंचायत भवन में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं की मूलभूत जानकारी आम जनों को दी गई। साथ हीं योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य स्थानीय जरूरतों के संबंध में आम जनता और जनप्रतिनिधियों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त किया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी गण भी जनता के बीच बैठकर आम जन के विचारों और शिकायतों को सुना।
195 total views, 1 views today