कृषि कार्यालय में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में जिला को आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राज्य व केंद्र सरकार (State and central government) द्वारा बोकारो जिले के किसानों व गरीबों के हित में योजनाएं चलाई जा रही है।

इसके तहत 4 अगस्त को जिला कृषि कार्यालय में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने दीप कर किया।

कार्यशाला में खरीफ फसल से सम्बंधित धान, मक्का, दलहन इत्यादि फसलों के संबध में विस्तृत जानकारी दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी लोगों को केसीसी के लाभ के विषय में जानकारी दिया गया।

साथ ही जैविक खेती के बारे में किसानों को प्रेरित किया गया। कार्यशाला में जिले के पंचायत सचिव, बीटीटी एवं अन्य को पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों का खरीफ लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर उन्होंने विभाग के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि देश की 70 प्रतिशत आबादी की जीविका कृषि पर ही निर्भर है।

विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम एवं अच्छे मानसून होने के कारण वर्ष 2021-22 में खाद्यान के वार्षिक उत्पादन में वृद्धि किया जा सकता है। फिर भी खाद्यान के मामले मे राज्य को आत्म निर्भर बनाने हेतु अतिरिक्त आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के लगभग 98 हजार से अधिक किसान मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनके द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत 2022 तक सभी किसानों के आय को दोगुना करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि खरीफ के मौसम में अगर हम सब मिलकर मेहनत करें तो बोकारो जिला में फसल की उपज अच्छी होगी।
खरीफ कार्यशाला के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों से प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रंबधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक सहित कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *