विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। कुर्मी महासभा के बोकारो जिला (Bokaro District) महासचिव रोहित पटेल ने बिना दहेज शादी करवाकर समाज में आदर्श प्रस्तुत किया है। इसकी चर्चा पुरे गोमियां प्रखंड क्षेत्र में है। पटेल ने कुर्मी समाज से अपील किया है कि दहेज प्रथा को खत्म करें।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में अति सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र बडकी सीधावारा के कविंदर कुमार पिता दिनेश्वर महतो की शादी कर्री गांव के रीना कुमारी पिता रित लाल महतो से बिना किसी प्रकार का दहेज के कुर्मी समाज के जिला महासचिव पटेल के प्रयास से करवाई गयी।
इसके पहले भी बीते साल भगत ने अपने बडे भांजे की शादी बिना दहेज के करवाई थी। जिला महासचिव ने अपने समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा की हम ऐसी प्रथा चलाये कि किसी पिता को कर्ज के बोझ तले दबना न पड़े।
ना ही किसी पिता को अपना घर गिरवी रखना पड़े और ना जमीन बेचना पड़े। समाज में फैली दहेज की कुरीति से मुक्त होने के लिए उन्होंने अपने पुत्रों की शादी ऐसे ही करने की बात कही।
618 total views, 1 views today