अवध विवाह मंडप में जिला डेकोरेटर एसोसिएशन का महाधिवेशन संपन्न

संगठन की मजबूती व् सामाजिक कामों में भागीदारी का लिया गया संकल्प

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन द्वारा जिला के हद में फुसरो स्थित अवध विवाह मंडप में 22 अगस्त को 9वें महाधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अनूप कुमार सिन्हा ने किया।

डेकोरेटर्स एसोसिएशन के महाधिवेशन में बोकारो जिला के विभिन्न स्थानो के टेंट व्यवसाय से जुड़े लगभग 1200 व्यवसायियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कोडरमा, देवघर, गिरिडीह, धनबाद, चाईबासा, रांची, दुमका आदि जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर की। कार्यक्रम के दौरान दो टेंट व्यवसायी सपन ओझा व रामनाथ यादव को संगठन के प्रति बेहतर काम करने के लिए उत्कृष्ट पदाधिकारी का सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी टेंट संचालकों ने एक स्वर में संगठन की मजबूती के साथ साथ सामाजिक कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि झारखंड टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा से जागरूक रहकर देश व क्षेत्र के लिए कार्य करने में अपनी भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता के लिए युवाओं को आगे आना होगा।

प्रबुद्ध जनों के आशीर्वाद से एसोसिएशन को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करने होंगे। कहा कि हम लोगों के बीच इवेंट बिचौलियों का काम कर रहा है। अगर अपने आप में एकता नहीं बनाएंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब हमलोग किसी के अंदर मजदूर बनकर काम करने को विवश होंगे। पेटी कांटेक्ट में काम कर वैसे इवेंट्स को हमलोग बढ़ावा देने का काम करते हैं, उस पर रोक लगाने का काम करें।

विशिष्ठ अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि आगामी 25 अगस्त को संगठन के कार्यालय का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेकोरेटर का व्यापार धीरे-धीरे सीमित होता जा रहा है। जबकि टेंट हाउस एवं डेकोरेटर घर की खुशियों में चार चांद लगाते हैं।

छोटे टेंट वाले का कार्य सीमित होता जा रहा है। कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में डेकोरेटर से उनका घरेलू लगाव एवं जुड़ाव रहा है। उन्होंने घोषणा की कि एसोसिएशन का अपना बैंक्विट हाल एवं मैरिज हॉल हो। रोजगार को छोटे व्यवसायियों से बराबर बढ़ाने का कार्य करें, छोटे स्तर पर व्यवसाय करनेवालो को काम देने का प्रयास करें।

बोकारो जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि जिला के तमाम टेंट वालों के हित में संगठन मजबूती से खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन रक्तदान, नेत्र जांच, चिकित्सा शिविर सहित सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रही है। इसमें बोकारो जिला के 1200 सदस्य संगठन में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं।

कहा कि संगठन में शहरी व ग्रामीण सभी क्षेत्र से साथी जुड़े हुए हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब संगठन का अपना खुद का एक कार्यालय होगा। उन्होंने कहा कि जो अब तक अपना सदस्य शुल्क जमा नहीं किए हैं वे सदस्यता शुल्क जमा कर दे।

इसके पूर्व एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि को पुराना वीडियो ऑफिस से स्वागत कर रैली लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष समरेश कुमार, संयोजक लखेश्वर प्रसाद महतो, कामता प्रसाद, तारकेश्वर नाथ ओझा, राजेश भारती, मनोज कुमार सिंह, सत्येंद्र शर्मा, अभय सिंह, अच्छेवर गुप्ता, नेमचंद गोप, बसंत कुमार जयसवाल, मदन कुमार, बैजू मालाकार, द्वारिका प्रसाद तिवारी, वीके गाँधी, पुरुषोतम कुमार रंजन, विनय महतो, बेनी महतो, मुकेश कुमार सिंह, आदि।

भोला महतो, प्रेम रवानी, गणेश, श्रवण कुमार, साधु चौहान, अजीत कुमार सिन्हा, दिनेश सिंह चौधरी, सोनू गोस्वामी, सुदर्शन गोप, आशुतोष कुमार, बादल महतो, मिथिलेश कुमार सिंह, मनोज केटर, पिंटु नायक, संतोष महतो, संतोष कुमार, कार्तिक रविदास, कुंदन, मिथलेश, अमरीक आदि का रहा।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *