लुगूबुरू राजकीय महोत्सव की विधि व्यवस्था में जुटा जिला प्रशासन

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya block) के हद में ललपनियाँ स्थित लुगूबुरू घंटा बाडी धोरोमगाढ़ राजकीय महोत्सव के विधि व्यवस्था में जिला प्रशासन (District Administration) अभी से तत्पर दिखने लगा है। इसे लेकर अबतक जिला पुलिस कप्तान सहित कई प्रशासनिक अधिकारीगण दौरा कर चुके हैं।
बोकारो एसपी चंदन झा 28 नवंबर को ललपनियाँ पहुंचकर आयोजकों के साथ बैठक की। एसपी यहाँ कोविड-19 के बीच राजकीय महोत्सव आयोजन के समिति की तैयारियों से संतुष्ट दिखे। एसपी झा आगामी 30 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ललपनियाँ पहुंचने को लेकर कहा कि इस बात की उन्हें अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पूजा समिति ने एसपी को बताया कि 30 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ललपनियाँ पहुंचेंगे। भीड़ बढ़ने की संभावना के कारण मीडिया को इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
समिति ने एसपी को बताया कि महोत्सव स्थगन को लेकर पूरा प्रचार प्रसार व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करीब सत्तर हजार लोगों तक पहुंचाई गई है। इसके बावजूद अगर जानकारी के अभाव में श्रद्धालु पहुंचते हैं, तो सीमित संसाधन में पूजा की छूट होगी। एसपी को आश्वस्त करते हुए बताया गया कि गाइड लाइन के अनुसार पूजा में स्थानीय व समिति के लोग ही भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को मेला परिसर में रात में ठहरने का इजाजत नहीं होगी। ना ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। एसपी झा ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह गाइडलाइन अनुपालन को तैयार है। सोशल डिस्टेंस अनुपालन के साथ थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, माक्स आदि चीजों की पूरी व्यवस्था रहेगी। जगह- जगह पानी के स्टॉल रहेंगे ताकि भीड़ एक जगह इकट्ठा ना हो।
मौके पर बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, एएसपी अभियान उमेश कुमार, गोमियां बीडीओ कपिल कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, थाना प्रभारी विनय कुमार, आईईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो, बीटीपीएस थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, ललपनियाँ थाना प्रभारी छोटे लाल पासवान, महुआडांड़ थाना प्रभारी सुकुमार टूडू, पूजा समिति अध्यक्ष बबुली सोरेन, सुखदेव प्रसाद एवं कई गणमान्य मौजूद थे।

 331 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *