संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita singh) की अध्यक्षता में 15 जून को जिले के सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, बीडीओ, एमओआइसी (MOIEC) के साथ कोविड 19 के टीकाकरण कार्य की वर्चुअल माध्यम से समीक्ष बैठक आयोजित किया गया। बैठक में टीकाकरण को तेजी से करने हेतु कार्ययोजना द्वारा निर्धारित शत प्रतिशत टीका कराये जाने की समीक्षा की गयी।
एक ओर कोरोना संकट से वैशाली जिला प्रशासन भी ठीक उसी तरह संघर्षरत है जैसा कि अन्य जगहों पर कार्य किए जा रहे हैं। इसे लेकर 15 जून को जिलाधिकारी की मौजूदगी में एक वर्च्यूल समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें शत प्रतिशत टीकाकरण करने के प्रशासनिक संकल्प को दोहराया गया। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, एमओआइसी आदि शामिल हुए। हालांकि प्रशासन की कार्य शैली पर कभी कभी सवाल भी उठ जाते हैं। फिर भी जिलाधिकारी उदिता सिंह के नेतृत्व में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को काफी हलका न होते देखा जा रहा है।
245 total views, 1 views today