वैश्विक महामारी से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच चावल का वितरण

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। वैश्विक महामारी से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच गोमियां विधायक.   (Beef Legislator)  केेे निर्देश पर 11 नवंबर को चावल का वितरण (Distribution of rice) किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां विधायक के निर्देश पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो एवं सह सचिव अजय महतो की अगुवाई में 11 नवंबर को गोमिया प्रखंड के टीका हारा पंचायत (Tika Hara Panchayat) के चोरगावं, केरी सहित पंचायत के हद में कई गांव टोला में दर्जनों गरीब जरूरतमंदों, असहाय, विकलांग एवं महिला पुरुषों के बीच पांच- पांच किलो चावल का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड सह सचिव अजय कुमार महतो ने कहा कि वैश्विक महामारी को लेकर प्रवासी मजदूरों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक के निर्देश पर जरूरतमंद रहिवासियों को सुखा अनाज का वितरण किया जा रहा है। मौके पर पूरन महतो, रविंद्र प्रसाद, बिगन महतो, मतलू मांझी, हुकुम नाथ महतो, भोला महतो, बाबू राम मांझी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *