टांड़बालीडीह पंचायत में जरूरत मंदो के बीच अनाज का वितरण   

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। कोरोना महामारी के कारण रोजमर्रा की जिंदगी आमतौर पर मध्यम वर्ग के लोग बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। क्षेत्र में रोजगार पूरी तरह से खत्म हो गया है। मर्यादा को देखते हुए यह वर्ग भूखो मरने को मजबूर हो रहे हैं।
ऐसी परिस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं  के द्वारा कार्यक्रम के अन्तर्गत घुम- घुम कर आनाज का वितरण किया जा रहा है। यह कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के कार्यकाल के सात वर्ष पूरी निष्ठा के साथ पुरा करने को लेकर किया जा रहा है। इसे लेकर एक जून को बोकारो जिला के हद में टांड़बालीडीह पंचायत के युवा भाजपा नेता सह पर्यटन विभाग के जिला संयोजक अशोक कुमार यादव के आवासीय कार्यालय में अनाज का वितरण  किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश पर्यटन विभाग  भाजपा प्रकोष्ठ के सदस्य मनोज कुमार ठाकुर के सौजन्य से दर्जनों जरूरत मंद लोगों के बीच चावल, दाल, आलू, नमक, हल्दी, तेल, साबुन आदि का वितरण किया गया। वितरण के अवसर पर ठाकुर ने मीडिया से एक भेंट में कहा कि भाजपा हमेशा दबे, कुचले, बेरोजगारो के विकास और सहयोग के लिए क्षेत्र में काम करती रही है। मौके पर समाजसेवी धिरेन्द्र नाथ गोस्वामी, जितेन्द्र सिंह, संजय भारती, राजकिशोर भगत, रामप्रसाद सिंह, प्रियंका मूर्रमू, सरोज देवी, शहनाज खातून, आसमां परवीन, चांदनी कुमारी, पूर्णिमा देवी, बिन्दु देवी, नैना, मधू, पायल आदि शामिल थे।

 257 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *