एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया उत्तरी पंचायत सचिवालय में 18 जनवरी को जरूरतमंदो के बीच पचास कंबलो का वितरण किया गया। कंबल वितरण बेरमो प्रखंड प्रमुख, सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर तथा पंचायत के मुखिया द्वारा किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 जनवरी को सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर मद से बोडिया उत्तरी पंचायत के जरूरतमंदों के बीच 50 कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण के अवसर पर प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि हाल के दिनों में झारखंड खासकर बोकारो जिला में शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है। ऐसे में रहिवासियों को ठंड से बचाव बहुत जरूरी हो गया है।
ऐसे में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन का जरूरतमंदो को कंबल भेंट करना काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधन से जगह जगह अलाव की व्यवस्था करने की मांग की, ताकि इस हाड़ गलानेवाली ठंड से रहिवासियों तथा राहगीरों की प्राण रक्षा संभव हो सके।
इस अवसर पर सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन समय समय पर निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद से कई प्रकार के सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करती रही है। इसी के तहत अबतक क्षेत्र के प्रभावित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदो के बीच एक हजार से अधिक कंबल का वितरण किया जा चुका है।
इसके अलावा शिक्षा, खेल, प्रशिक्षण आदि से जुड़ा कई प्रकार के कार्यक्रम से जुड़कर या सीधे तौर पर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई जगहों पर खासकर चौक चौराहो पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। जरूरत पड़ने पर और अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जायेगी।
पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो ने कहा कि इस हाड़ कंपानेवाली ठंड से बचाव सबके लिए जरूरी है। इस ओर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार तथा सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार का प्रयास वास्तव में काबिले तारीफ है। मौके पर बड़ी संख्या में पंचायत क्षेत्र के गणमान्य सहित ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
143 total views, 1 views today