आवेदनों का निराकरण करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आम जनमानस एव जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से एवं त्वरित गति से पहुँचाया जा सके।

इसी उद्देश्य से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) द्वारा राज्य (State) के स्थापना दिवस पर आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

इसी के तहत देवघर जिले में कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के लोगों की समस्याओं का ही समाधान नही हो रहा है बल्कि उनके गांव/उनके घर जाकर उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उक्त बातें देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने 6 दिसंबर को एक कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर शुरू किए गए आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत देवघर जिला में बीते 16 नवंबर से 4 दिसंबर तक कुल 3060 कैंपो का आयोजन कराया गया हैं।

इन कैम्पो के माध्यम से 15वें वित्त आयोग के तहत- 2510 आवेदन, आवास के तहत- 175640 आवेदन, कृषि के तहत- 17552 आवेदन, सेवा गारंटी अधिनियम के तहत- 21501 आवेदन, पेयजल के तहत- 3831 आवेदन, ई-श्रम पोर्टल के तहत- 73941 आवेदन, स्वास्थ्य एवं पोषण के तहत- 159999 आवेदन, भूमि सुधार के तहत- 14079 आवेदन, आजीविका के तहत- 86232 आवेदन, आदि।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत- 196520 आवेदन, पेंशन के तहत- 214631 आवेदन, छात्रवृति के तहत- 10171 आवेदन, शहरी स्थानीय निकाय के तहत- 10112 आवेदन एवं अन्य- 111098 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस तरह से कुल 1097807 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से कुल 681939 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि देवघर जिले के शत प्रतिशत जरूरतमंद लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित और उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में देवघर जिला प्रशासन टीम की भावना से लगातार कार्यरत है, ताकि अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को उनका हक दिया जा सके।

इसी उद्देश्य से राज्य स्थापना दिवस से आगामी 29 दिसम्बर तक सरकार के निर्देशानुसार आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार आभियान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य पिछले वर्षों में कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से जो भी कामकाज आमजनों के प्रभावित हुए हैं उनका निराकरण ऑन द स्पॉट किया जाना है।

ऐसे में कोरोना संक्रमण के कम होते खतरे को देखते हुए इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी 194 पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने में लगे हैं।

साथ हीं वैसे मामले जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं किया जा सकता, उन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निराकरण करते हुए आवेदनकर्ता को सूचित किया जा रहा है।

साथ हीं आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, आदि।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, केसीसी का लाभ और छात्रवृत्ति योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

सबसे महत्वपूर्ण जिले में चल रहे शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जोड़ा गया है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को कोविड का टीका लगाया जा सके।

 461 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *