विस्थापित बचाओ महारैली को लेकर विस्थापितों की बैठक

रैयतों व विस्थापितो ने सीसीएल प्रबंधन के विरुद्ध खोला मोर्चा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। रैयतों व विस्थापितो ने अपने हक के लिए सीसीएल प्रबंधन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर आगामी 26 जुलाई को विस्थापित बचाओ महारैली को लेकर 17 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पिछरी में ग्रामीणों व रैयतों की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता आजसू पार्टी (Ajsu Party) के बेरमो विधानसभा प्रभारी सह विस्थापित नेता कांशीनाथ सिंह व संचालन विस्थापित नेता सूरज महतो ने किया।

ज्ञात हो कि, सीसीएल ढोरी जीएम मनोज अग्रवाल (Genral Manager Manoj Kumar Agrawal) के द्वारा पिछरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में बीते पांच जुलाई को बैठक के दौरान रैयतों को बाहरी लोग और असमाजिक व्यक्ति से सख्ती के साथ निपटने की बात कहे जाने पर रहिवासियों ने कड़ा एतराज जताया था। साथ हीं जीएम के उस बयान की निंदा किया।

आयोजित बैठक में विस्थापित नेता कांशीनाथ सिंह ने कहा कि ढोरी जीएम यहां के रैयतों को ठगने का काम कर रहे है। रैयतों को डरा धमकाकर जबरन कोलियरी चालू करने का प्रयास कर रहे हैं।

ढोरी जीएम के दिए रैयत विरोधी बयान के विरुद्ध आगामी 26 जुलाई को सीसीएल ढोरी क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विस्थापित बचाओ महारैली आयोजित कर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रैयतो को जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व पुर्नवास दिए बगैर पिछरी कोलियरी चालू नही करने देंगे।

बैठक में झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद महतो, जिप सदस्य अशोक मुर्मू, समिति के महामंत्री सूरज महतो व मुखिया कल्पना देवी ने ग्रामीणों से एकजुटता दिखाते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर महारैली को सफल बनाने की अपील की।

मौके पर पिछरी दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो, धनेश्वर महतो, हरखलाल महतो, झरी महतो, रोहित सिंह, काली सिंह, मनोज सिंह, दिलचन्द महतो, बासुदेव महतो, जयलाल महतो, गोपाल मल्लाह, इंद्रदेव शर्मा, कल्याणी सिंह, बालो सिंह, आदि।

निमाई सिंह, संजय दास, अमर लाल महतो, नागेंद्र महतो, कजली देवी, जिरवा देवी, पार्वती देवी, शांति देवी, संगीता देवी, मालती देवी, गुड़िया देवी, बबिता देवी, रजनी देवी आदि मौजूद थे।
एनके सिंह-17/7/22.

 165 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *