अच्छे दिन से अब डर लगने लगा है-दिपांकर भट्टाचार्य

भाकपा माले का दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक संपन्न

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भाकपा माले झारखंड राज्य कमिटी (Bhakpa Male Jharkhand State Committee) की दो दिवसीय बैठक बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल स्थित शुभमंगलम मैरिज हॉल के महेंद्र सिंह सभागार में आयोजित किया गया।

बैठक की शुरुआत बीते 26 फरवरी किया संध्या शहीद कॉमरेड चारू मजूमदार, कॉ महेन्द्र सिंह, कॉ विनोद मिश्र, कॉ रामनरेश राम, कॉ बृजबिहारी पांडेय और कॉ डीपी बक्शी, बिहार राज्य कमिटी के पूर्व सचिव कॉ पवन शर्मा, महिला अधिकारों की पैरोकार कॉ कमला भसीन, कोविड से दिवंगत नागरिकों एवं रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले में मौत के शिकार नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

बैठक के दूसरे दिन 27 फरवरी कॉ आयोजित बैठक में मुख्य रुप से खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाओ, विस्थापितों को अधिकार दो, पुलिस द्वारा आपराधिक कार्रवाई बंद करो जैसे मुद्दों पर चर्चा किया गया।

साथ ही, रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला, भाषा आंदोलन एवं नियोजन नीति, पंचायत चुनाव अविलंब कराने एवं राज्य में जातीय जनगणना जल्द कराने के सवाल पर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर माले द्वारा आगे की रणनीति भी तय की गई।

इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाकपा-माले महासचिव कॉ दीपांकर भट्टचार्य ने देश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए वर्तमान सरकार के अच्छे दिन वाले जुमले को भयाक्रांत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी सरकार किया हार निश्चित है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) कॉ केवल चुनाव से मतलब है, सरकार से नहीं। उन्होंने कहा कि हाल में हुए किसान आंदोलन देश को संप्रदायवाद से छुटकारा के लिए नया रास्ता दिया है। जबकि मोदी राज में देश में सत्ता और पूंजीवाद का केंद्रिकरण हुआ है। हर मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के खात्मे और निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ेगी।

एक प्रश्न के उत्तर में कॉ भट्टचार्य ने कहा कि हाल के वर्षो में संसदीय राजनीति में वाम दलों की स्थिति कमजोर रही है। बावजूद इसके बिहार में वाम दल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि वाम दल में जनता का विश्वास बढ़ा है।

वाम दलों द्वारा खटने वाला खायेगा, लूटने वाला जाएगा और नया जमाना आएगा के जुमले के बावत कुछ वाम दलों के पदधारियों द्वारा इसके उलट व्यवहार करने के संबंध में उन्होंने कहा कि वाम दलों को इस ओर ध्यान देने कि जरूरत है। बगोदर विधायक कॉ बिनोद सिंह ने राज्य में खतियान आधारित बनाये जाने कि वकालत की।

बैठक में पार्टी मुख्य रूप से माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव मनोज भगत, बगोदर विधायक बिनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, भुनेश्वर केवट, शुभेन्दु सेन, जनार्दन प्रसाद, रसोइया संघ की राज्य अध्यक्ष गीता मंडल, मोहन दत्त, देवकीनंदन बेदिया, सुषमा मेहता, जयंती चौधरी, परमेश्वर महतो, दिब्या भगत सहित अन्य कमिटी सदस्य उपस्थित थे।

बैठक को संपन्न कराने में भाकपा-माले जिला कमिटी के वरिष्ठ नेता विकास कुमार सिंह, दिवाकर जी, जे.एन.सिंह, बालेश्वर गोप, बालगोविंद मंडल, बालेश्वर यादव, हसमत अली, सुरेंद्र घासी, वाजिद हुसैन, राजेन्द्र राम, बबलू अंसारी, तिलक महतो, मदन सिंह, नूर मुहम्मद, रहीम अंसारी, बसन्त घासी, आदि।

मानिक घासी, मिथिलेश रजवार, नारायण केवट, रघुवीर राय, रुपलाल केवट, भुषण केवट, अजय रविदास, मदन प्रसाद, मुहम्मद कमाल, मनोरंजन प्रसाद गुप्ता उर्फ मुखिया जी सहित अन्य कमिटी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 661 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *