आईआईटी सफल छात्र सिद्धांत शेखर को ढोरी जीएम ने किया सम्मानित

एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। सीसीएल की महत्वाकांक्षी योजना सीसीएल के लाल लाडली के तहत 10+2 आईआईटी की कान्सलिंग परीक्षा में सीसीएल ढोरी क्षेत्र का छात्र सिद्धांत शेखर ने 4946 अंक लाकर परिजनों व क्षेत्र का नाम रौशन किया। सफल छात्र सिद्धांत शेखर को धोरी जीएम ने सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार सिद्धांत के अलावा ढोरी का छात्र अमन कुमार व शुभम कुमार ने क्रमशः 2563.9 व 2479 अंक प्राप्त किया। सभी सफल छात्रों को 15 अक्टूबर को धोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्र के जीएम एमके अग्रवाल ने उपहार देकर सम्मानित किया। जीएम अग्रवाल ने लाल लाडली के प्रशिक्षकों सहित सीएसआर की पूरी टीम को बधाई दिया।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि कोई भी योजना तभी सार्थक होती है जब अधिक से अधिक उसका लाभ उठाया जा सके। बच्चों को शिक्षा के प्रति समग्रभाव से समर्पित होना होगा। सुविधाओं का उपयोग कर जीवन को बेहतर बनाया जा सकता। सीएसआर की इस योजना के तहत बच्चों को निःशुल्क आईआईटी की कोचिंग के साथ मुफ्त हॉस्टल और स्कूलिंग की सुविधा भी दी जाती है। क्षेत्र के होनहार बच्चों का भविष्य संवारने के लिए सीसीएल के लाल-लाडली योजना संचालित है। जो भी बच्चे पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहते हैं वे इस योजना का भरपूर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर एसओ सिविल एसके चौधरी, एसओ ईएंडएम आरके चौरसिया, पीके झा, राजीव रंजन, शैलेश कुमार, मो. तौकीर आलम आदि उपस्थित थे।

 229 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *