ढोरी महाप्रबंधक ने गरीबों के बीच बांटे कंबल

बढ़ती ठंड में लोगों को राहत पहुंचाना सीसीएल का कर्तव्य-एमके अग्रवाल

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने 12 दिसंबर की देर रात फुसरो बाजार, रेफरल अस्पताल, हिंदुस्तान पुल फुसरो और टुपकाडीह के मानगो चौक आदि जगहो में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल, स्वेटर और जैकेट का वितरण किया।

हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में कंबल और गर्म वस्त्र पाकर जरूरतमंद हर्षित नजर आए। जीएम मनोज कुमार अग्रवाल के साथ पूरे ढोरी क्षेत्र के अमला अधिकारी ने गरीबों के बीच कंबल बांटा। इस दौरान वे लोगों से बात करते हुए भी नजर आए। जगह जगह कंबल के साथ-साथ स्वेटर, ऊनी टोपी और जैकेट का भी वितरण किया।

इस अवसर पर ढोरी जीएम अग्रवाल ने बेरमो के कुछ इलाकों में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को जाकर देखा। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड से इन्हें राहत पहुंचाना सीसीएल का कर्तव्य है। इनके राहत के लिए कंबल वितरण सीसीएल का एक छोटा सा प्रयास है।

जीएम ने कहा कि आने वाले समय में इन सभी गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर हो सके, इसके लिए सीसीएल ढोरी क्षेत्र निरंतर कार्य करेगी। सीसीएल ढोरी सीएसआर का लाभ इन सभी लोगों को शत प्रतिशत पहुंचे, यह हमारी कंपनी की प्राथमिकता है।

जीएम ने कहा कि सीसीएल द्वारा खदानो के आसपास जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य निरंतर किया जायेगा। महाप्रबंधक ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए फुटपाथों, चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सीसीएल संवेदनशील और तत्परता के साथ कार्य करेगी।

मौके पर क्षेत्र के एसओपी प्रतूल कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एएफएम राजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *